बरेली: भाई दूज पर बन रहा भाइयों के लिए विशेष योग, जानें क्या रहेगा शुभ समय?

बरेली: भाई दूज पर बन रहा भाइयों के लिए विशेष योग, जानें क्या रहेगा शुभ समय?

बरेली, अमृत विचार। गुरुवार को इस बार भाई बहन का प्रतीक भाईदूज है। भाई बहन के इस स्नेह के पर्व में गोले का खास महत्व रहता है। गोले के बगैर इसकी पूजा अधूरी मानी जाती है। बहन गोले पर तिलक कर भाई की लंबी उम्र की दुआ करती है। ये भी पढ़ें- बरेली: प्रशासन की …

बरेली, अमृत विचार। गुरुवार को इस बार भाई बहन का प्रतीक भाईदूज है। भाई बहन के इस स्नेह के पर्व में गोले का खास महत्व रहता है। गोले के बगैर इसकी पूजा अधूरी मानी जाती है। बहन गोले पर तिलक कर भाई की लंबी उम्र की दुआ करती है।

ये भी पढ़ें- बरेली: प्रशासन की नाक के नीचे बिना मंजूरी चल रहा था मेला, मुकदमा होगा दर्ज

इस बार भाई दूज पर भाइयों को तिलक के लिए शुभ मुहूर्त बुधवार रात 9:12 मिनट से शुरु होकर गुरुवार को 12:10 मिनट तक रहेगा। पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि का प्रारंभ 26 अक्टूबर दिन बुधवार को रात 09 बजकर 12 मिनट पर हो रहा है और इस तिथि का समापन अगले दिन 27 अक्टूबर गुरुवार को शाम 07 बजकर 15 मिनट पर होगा। उदयातिथि के आधार पर भाई दूज का त्योहार 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

बगुरुवार को 12: 10 बजे तक विशाखा नक्षत्र होने से प्रवर्धन योग बन रहा है। उसके पश्चात अनुराधा नक्षत्र आता है। गुरुवा को अनुराधा नक्षत्र में आनंद योग बनता है और विष्कुंभी 27 योगों में इस दिन सौभाग्य योग भी प्रातः काल 7:15 से पूरे दिन रहेगा। वहीं, शहामतगंज समेत कई स्थानों पर लोग गोला खरीदते नजर आए। हालांकि बीते साल के मुकाबले गोले के रेट थोड़े बड़े नजर आए गोला बिक्रेता मनोज ने बताया गोले दो मेल के आते है छोटा गोला 200 रुपए किलो है। उससे बड़ा गोला 240 से रुपए किलो बिक रहा है

ये भी पढ़ें- बरेली: मंदिर की बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त होने पर भड़के ग्रामीण, पुलिस ने शांत कराया मामला