आत्महत्या की कोशिश : सरयू में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाई जान

अमृत विचार, अयोध्या । कोतवाली अयोध्या अन्तर्गत पुराने सरयू पुल से मंगलवार दोपहर गोण्डा के रहने वाले एक व्यक्ति ने सरयू में कूद आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे जल पुलिस और एसडीआरएफ की सतर्कता से बचा लिया गया। बचाए गए व्यक्ति को नया घाट स्थित पुलिस चौकी के सुपुर्द किया गया है। जल पुलिस के …
अमृत विचार, अयोध्या । कोतवाली अयोध्या अन्तर्गत पुराने सरयू पुल से मंगलवार दोपहर गोण्डा के रहने वाले एक व्यक्ति ने सरयू में कूद आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे जल पुलिस और एसडीआरएफ की सतर्कता से बचा लिया गया। बचाए गए व्यक्ति को नया घाट स्थित पुलिस चौकी के सुपुर्द किया गया है।
जल पुलिस के प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य ने बताया कि मंगलवार करीब एक बजे गोण्डा की कोतवाली देहात के ग्राम लिला बभनी 52 वर्षीय शांति प्रसाद पुत्र राम सुधीर ने अज्ञात कारणों से सरयू में कूद आत्महत्या का प्रयास किया।
नदी में पानी का बहाव तेज होने के बावजूद भी उस जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू कर बचा लिया। उन्होंने बताया कि उसे नया घाट पुलिस चौकी को सुपुर्द कर दिया गया है। इसके साथ ही परिवार को भी सूचित कर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- आत्महत्या की कोशिश : युवक ने नदी में लगाई छलांग, मछुवारों ने बचाई जान