America : सेंट लुइस के स्कूल में गोलीबारी, शिक्षका समेत दो की मौत

America : सेंट लुइस के स्कूल में गोलीबारी, शिक्षका समेत दो की मौत

सेंट लुइस। अमेरिका के सेंट लुइस में एक बंदूकधारी ने एक हाई स्कूल में घुसकर एक शिक्षका व एक किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में छह अन्य लोग घायल हो गए। इसके बाद पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान वह खुद भी मारा गया। हमला सोमवार सुबह नौ बजे से कुछ देर …

सेंट लुइस। अमेरिका के सेंट लुइस में एक बंदूकधारी ने एक हाई स्कूल में घुसकर एक शिक्षका व एक किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में छह अन्य लोग घायल हो गए। इसके बाद पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान वह खुद भी मारा गया। हमला सोमवार सुबह नौ बजे से कुछ देर पहले ‘सेंट्रल विजुअल एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स हाई स्कूल’ में हुआ।

इस दौरान स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और छात्र अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हमले से भयभीत एक लड़की ने बताया कि हमलावर उसके ठीक सामने आ गया था, लेकिन उस दौरान उसकी पिस्तौल जाम हो गई और उसने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस प्रमुख माइकल सैक ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमलावर की आयु लगभग 20 वर्ष है।

हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पाई है और हमले का संभावित कारण अभी पता नहीं चला है। अधिकारियों ने पीड़ितों का नाम उजागर नहीं किया है, लेकिन ‘सेंट लुइस पोस्ट-डिस्पैच’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार मृत शिक्षक की पहचान ज्यां कुक्ज्का के रूप में हुई है। कुक्ज्का की बेटी एबे कुक्ज्का ने बताया कि बंदूकधारी द्वारा कक्षा में की गई गोलीबारी के दौरान उसकी मां मारी गई। उसकी मां अपने छात्रों की जान बचाने के लिए बंदूकधारी और छात्रों के बीच में खड़ी हो गई थीं।

ये भी पढ़ें:- व्हाइट हाउस में मनाया गया दिवाली का जश्न, बाइडेन ने आयोजित किया सबसे बड़ा समारोह

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत