त्योहार पर मातम : कुंए में रस्सी से लटकता मिला युवक का शव

त्योहार पर मातम : कुंए में रस्सी से लटकता मिला युवक का शव

अमृत विचार, रायबरेली। डीह थाना क्षेत्र के गांव गोपालीपुर में सोमवार की सुबह कुएं में युवक का शव रस्सी से लटकता मिला है। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना थाना क्षेत्र के परशदेपुर पुलिस …

अमृत विचार, रायबरेली। डीह थाना क्षेत्र के गांव गोपालीपुर में सोमवार की सुबह कुएं में युवक का शव रस्सी से लटकता मिला है। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घटना थाना क्षेत्र के परशदेपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव में हुई है। गांव का निवासी उदयराज सरोज (36 वर्ष) खेत की रखवाली के लिए गांव में स्थित अगवान वीर बाबा कुएं के पास बने बरामदे में सो रहा था। सोमवार की सुबह गांव के लोगों ने उसका शव कुएं में रस्सी से लटकता हुआ देखा तो हड़कंप मच गया।

घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीह थानाध्यक्ष पंकज सोनकर व चौकी प्रभारी आशीष तिवारी ने शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थानाध्यक्ष पंकज सोनकर ने बताया कि युवक मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त बताया जा रहा। परिजनों के बयान और ग्रामीणों से बातचीत करके विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें:- पीलीभीत: बेटे ने की खुदकुशी, पिता ने हादसे में गंवाई जान, परिवार में मचा कोहराम