बरेली की मानसी को भी रोजगार मेले से रेलवे में मिली नौकरी, परिजनों को मिल रहीं बधाईयां

बरेली, अमृत विचार। शनिवार को धनतेरस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को दिवाली की बड़ी सौगात दी। उन्होंने 10 लाख कर्मियों के लिए नियुक्ति अभियान यानी रोजगार मेला की शुरुआत की। इस रोजगार मेले के आरंभ के साथ ही पीएम मोदी ने देश के 75000 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। फिरोजपुर रेल …
बरेली, अमृत विचार। शनिवार को धनतेरस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को दिवाली की बड़ी सौगात दी। उन्होंने 10 लाख कर्मियों के लिए नियुक्ति अभियान यानी रोजगार मेला की शुरुआत की। इस रोजगार मेले के आरंभ के साथ ही पीएम मोदी ने देश के 75000 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। फिरोजपुर रेल मंडल के तहत आने वाले जम्मू-कश्मीर के उधमपुर स्टेशन पर भी प्रधानमंत्री ने वर्चुअल मोड पर युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए।
ये भी पढ़ें- बरेली: फूलों पर महंगाई की मार, घर सजाना हुआ मुश्किल
जिसमें बरेली की मानसी मिश्रा को रेलवे में नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा गया। मानसी मिश्रा को मुरादाबाद रेल मंडल में लेवल-2 जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के पद पर नियुक्ति मिली है। मानसी इज्जतनगर थाना क्षेत्र हार्टमन के पास रहती हैं। वह जंक्शन पर पार्सल सुपरवाइजर रहे बीके मिश्रा की बेटी और बरेली जंक्शन के रिटायर्ड स्टेशन अधीक्षक चेतन स्वरूप शर्मा की भतीजी हैं। चेतन स्वरूप शर्मा ने बताया कि मानसी ने स्नातक तक पढ़ाई की है। मानसी की नियुक्ति से परिवार में खुशी का माहौल है। नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने भी मानसी की नियुक्ति पर खुशी जाहिर की। शाखा अध्यक्ष मुशर्रफ खान व शाखा सचिव राजेश दुबे ने मानसी व उनके परिजनों को बधाई दी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: रेलवे स्काउट गाइड ने यात्रियों को किया जागरूक, जहरखुरानी गिरोह के बारे में दी जानकारी