पटाखा बाजार : आसमान में गरजेगी “राफेल”, छटा बिखरेगी “आकाशीय रंगोली”

पटाखा बाजार : आसमान में गरजेगी “राफेल”, छटा बिखरेगी “आकाशीय रंगोली”

अमृत विचार, बांदा। प्रकाश पर्व के लिए इस बार भी शहर के जीआईसी मैदान में पूरे सुरक्षा इंतजामों के बीच 78 आतिशबाजी की दुकानें सज गई हैं। बीते साल जहां ‘राफेल राकेट’ और ‘कोरोना बम’ ने अपनी दम दिखाई थी, वहीं इस बार आकाशीय रंगोली और कार्टून मोटू-पतलू अनार प्रमुख आकर्षण में शामिल हैं। रविवार …

अमृत विचार, बांदा। प्रकाश पर्व के लिए इस बार भी शहर के जीआईसी मैदान में पूरे सुरक्षा इंतजामों के बीच 78 आतिशबाजी की दुकानें सज गई हैं। बीते साल जहां ‘राफेल राकेट’ और ‘कोरोना बम’ ने अपनी दम दिखाई थी, वहीं इस बार आकाशीय रंगोली और कार्टून मोटू-पतलू अनार प्रमुख आकर्षण में शामिल हैं।

रविवार से ही लोगों ने पटाखों की खरीदारी शुरू कर दी है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी देशी और चाइनीज पटाखों की भरमार मची हुई है। हालांकि पिछले कुछ सालों से चाइनीज उत्पादों से ग्राहकों की दूरी देशी पटाखों के लिए राहत की बात है, लेकिन अपनी कम कीमत की वजह से अभी भी चाइनीज बाजार का दम देखने को मिल रहा है।

सोमवार की रात दीपावली पर करोड़ों रुपए की आतिशबाजी की धूम-धड़ाम के बीच जनपदवासी प्रकाश पर्व मनाएंगे। जिसके लिये बाजार में तरह तरह के देशी और चाइनीज पटाखे उपलब्ध है। पटाखों की कीमत पहले की तुलना में कुछ ज्यादा है। लेकिन दीवाली के मौके पर लोग कीमत का परवाह किये बगैर ही पटाखों की खरीदारी कर रहे है।

पटाखा दुकानदार राजू त्रिपाठी ने बताया कि बीते कई वर्षों से भारत-चीन के खराब रिश्तों का असर पटाखा बाजार में भी देखने को मिल रहा है। ग्राहक इस बार भी चाइनीज पटाखों से तौबा कर रहे हैं और देशी पटाखे अधिक खरीद रहे हैं। बताया कि अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से आकाशीय रोशनी करने वाले पटाखों पर अधिक भरोसा कर रहे हैं।

जबकि आवाज वाले हाथ से छुटाए जाने वाले पटाखों से परहेज कर रहे हैं। पटाखा बाजार में इस बार राफेल राकेट और कोरोना बम के साथ ही मोटू-पतलू अनार, म्यूजिकल साउंड, सुप्रीम का पावर प्वाइंट समेत आकाशीय रंगोली आदि पटाखे बाजार में अपनी धमक जमाए हुए हैं। बताते हैं कि पटाखा बाजार में इस बार दस रुपए से लेकर करीब दस हजार रुपए तक की कीमत के पटाखे बिक रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- बरेली के सुभाषनगर पटाखा मार्केट से देखिए ग्राउंड रिपोर्ट | Amritvichar

ताजा समाचार