देहरादून: धनतेरस में बाजार में आया उछाल, जमकर हुई खरीदारी

देहरादून, अमृत विचार। इस बार धनतेरस पर देहरादून में वाहनों के बाजार ने जमकर कमाई की है। चौपहिया और दोपहिया वाहनों के शोरूम पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इस दौरान शहरभर में लगभग 2500 कारों की डिलवरी हुई है। सभी कंपनियों के लगभग सात हजार से अधिक दोपहिया वाहन बिके है। बता …

देहरादून, अमृत विचार। इस बार धनतेरस पर देहरादून में वाहनों के बाजार ने जमकर कमाई की है। चौपहिया और दोपहिया वाहनों के शोरूम पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इस दौरान शहरभर में लगभग 2500 कारों की डिलवरी हुई है। सभी कंपनियों के लगभग सात हजार से अधिक दोपहिया वाहन बिके है।

बता दें कि धनतेरस दो दिन होने के चलते बहुत से लोगों ने शनिवार के दिन वाहन खरीदने से दूरी बनाई। ऐसे में रविवार को भी धनतेरस होने के कारण वाहन खरीदने लोग पहुंचे। पिछले दो सालों से कोरोना के चलते बाजार गिर गया था। महीनों पहले से धनतेरस के लिए वाहनों की बुकिंग शुरू हो गई थी।

सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी के सभी शोरूम से लगभग 1300 से अधिक वाहनों की डिलवरी की गई। इसके बाद ह्यूंडई से लगभग 300, टाटा से तकरीबन 300, महिंद्रा से लगभग 150 से अधिक कारों की बिक्री हुई। इसके अलावा अन्य कंपनियों के शोरूम से 400 से 500 कारों की बिक्री हुई। एक अनुमान के तहत इस बार भी शहरवासियों की पसंद कांपैक्ट एसयूवी सेगमेंट रहा।