चित्रकूट: सपना ने जैवलिन थ्रो में पाया प्रदेश में दूसरा स्थान

चित्रकूट, अमृत विचार । प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चित्रकूट की सपना देवी ने जैवलिन थ्रो में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उसकी इस उपलब्धि पर पैतृक गांव में खुशी का माहौल है। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडिएम में बीते दिनों हुई दो दिवसीय महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में …
चित्रकूट, अमृत विचार । प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चित्रकूट की सपना देवी ने जैवलिन थ्रो में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उसकी इस उपलब्धि पर पैतृक गांव में खुशी का माहौल है।
लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडिएम में बीते दिनों हुई दो दिवसीय महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में नादिन कुर्मियान गांव के सुखराज प्रसाद की बेटी सपना चित्रकूट ने जैवलिन थ्रो में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सपना ने इस बात पर चिंता जताई कि गांव परिवेश में रहने वाले बच्चों को उचित मार्गदर्शन और प्रोत्साहन नहीं मिल पाता, जिससे वे लोग प्रतिभा होने के बाद भी आगे नहीं आ पाते।
गौरतलब है कि जिले से इस प्रतियोगिता में 15 बालिकाएं गई थीं। सपना इस प्रतियोगिता में स्थान पाने वाली चित्रकूट की पहली एथलीट हैं। उन्होंने अपनी उपलब्धि के लिए कोच अख्तर हुसेन, अंगद सिंह और क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार को श्रेय दिया। उनकी सफलता पर सचिव एथलेटिक्स संघ चित्रकूट शक्ति प्रताप सिंह, शिक्षक श्याम सुंदर, श्रीकेशन. अवधेश सिंह मदन कुशवाहा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
ये भी पढ़ें-दीपोत्सव : बिछ गए 17 लाख दीये, सुरक्षा में जकड़ी अयोध्या