भवाली: नगर पालिका को मिले भवन मानचित्र पास करने का अधिकार

भवाली: नगर पालिका को मिले भवन मानचित्र पास करने का अधिकार

भवाली, अमृत विचार। जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ आवाज उठने लगी है। इस बार भवाली नगर पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंप प्राधिकरण समाप्त कर नक्शा पास करने के अधिकार नगर पालिका को देने की पैरवी की है। नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने केंद्रीय रक्षाराज्य मंत्री अजय भट्ट को …

भवाली, अमृत विचार। जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ आवाज उठने लगी है। इस बार भवाली नगर पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंप प्राधिकरण समाप्त कर नक्शा पास करने के अधिकार नगर पालिका को देने की पैरवी की है।

नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने केंद्रीय रक्षाराज्य मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन सौंप कर कहा कि भवाली नगरीय क्षेत्र से जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भवाली में कभी भी प्राधिकरण की व्यवस्था नहीं रही। वर्ष 2016 से पूर्व नगरीय क्षेत्र में भवन मानचित्र पास करने का अधिकार नगर पालिका के पास था।  फिर राज्य सरकार ने भवाली में प्राधिकरण लागू कर दिया।

अब राज्य सरकार ने जिला विकास प्राधिकरण समाप्त कर दिया है ऐसे में नगरीय क्षेत्र से प्राधिकरण हटना चाहिए। वर्मा ने कहा कि भवाली का 90 प्रतिशत नगरीय क्षेत्र नजूल भूमि पर बसा हुआ है ऐसे में नक्शा स्वीकृत कराना आसान नहीं है। यदि कोई भवन स्वामी मानचित्र पास कराना चाहे तो भी नहीं हो सकता है और उसको एक लंबी कागजी प्रक्रिया से गुजरना होगा।

अब आबादी बढ़ने के साथ भवाली का भी विस्तार हो रहा है ऐसे में जनता की सहूलियत को देखते हुए नक्शा पास करने का अधिकार नगर पालिका को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 1991 में बनी पेयजल आपूर्ति लाइनों के भी पुनर्गठन की जरूरत है इसके लिए भी केंद्र व राज्य सरकार से मांग की गई है। सांसद भट्ट से उम्मीद जताई है कि केंद्र व राज्य सरकार ने अब तक भवाली नगर पालिका के विकास में योगदान दिया है इस मांग को भी जरूर पूरा करेगी। ताकि भवाली को नैनीताल जिले ही नहीं राज्य में एक आदर्श नगर पालिका बनाया जा सके।

 

ताजा समाचार