बरेली: नेता जी के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प, दी श्रद्धांजलि

बरेली: नेता जी के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प, दी श्रद्धांजलि

बरेली, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के संस्थापक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन होने पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए श्रद्धांजलि सभा और शांति हवन का आयोजन किया गया। आयोजन में वहां उपस्थित सभी ने मुलायाम सिंह यादव के देश के दिए गए योगदान पर अपने विचार रेखे। यह भी …

बरेली, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के संस्थापक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन होने पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए श्रद्धांजलि सभा और शांति हवन का आयोजन किया गया। आयोजन में वहां उपस्थित सभी ने मुलायाम सिंह यादव के देश के दिए गए योगदान पर अपने विचार रेखे।

यह भी पढ़ें- बरेली: सांप पकड़ना पड़ा महंगा, युवक को डसा, इलाज के दौरान मौत

बता दें, श्रद्धांजलि सभा, शांति हवन का आयोजन बल्लिया में पूर्व ब्लाक प्रमुख आदेश यादव के प्रतिष्ठान पर आयोजित हुआ। वहां अपने विचार रखते हिए कहा कि पहले सेना के जवान शाहीद होने पर केवल उनके कपड़े उनके घर तक पहुंचाए जाते थे लेकिन नेताजी ने बदलाव किया। उनकी वजह से ही सेना के जवान और अधिकारियों का पार्थिक शरीर सम्मान पूर्वक उनके घर तक पहुंचाया जाता है।

साथ ही श्रद्धांजलि सभा लोगों ने नेता जी के दिखाए पथ पर चलने का संकल्प लिया। वहीं इस मौके पर रामभाग सिंह यादव, आदेश यादव, मयंक शुक्ला मोंटी, भुवनेश यादव, कमल साहू, राहुल कश्यप, अतुल पाराशरी, सतेंदर सविता, कुलदीप यादव, फरहान अली, चंद्रशेखर चंदू, जावेद मालिक, अजय वीर, आसिफ अली, रजनेश यादव, संजीव यादव, मुलायम मौर्य, दुरेन्दर लोधी, प्रदीप भाटी, ब्रजेश गुजर, ओमवीर, श्याम सिंह प्रधान, शोमन्दर प्रधान, कुंवर पाल सिंह, जयवीर सेंधा, तेजपाल यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें- बरेली: दिवाली पर घर जाने की जद्दोजहद, बस स्टैंड से लेकर जंक्शन तक खचाखच यात्रियों की भीड़