बांदा: वीरगति प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को डीआईजी ने दी श्रद्धांजलि

बांदा: वीरगति प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को डीआईजी ने दी श्रद्धांजलि

बांदा, अमृत विचार। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मियों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डीआईजी ने मुख्यमंत्री व डीजीपी का संदेश सुनाया। पुलिस लाइन …

बांदा, अमृत विचार। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मियों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डीआईजी ने मुख्यमंत्री व डीजीपी का संदेश सुनाया। पुलिस लाइन ग्राउंड में परेड का भी आयोजन किया गया।

पुलिस लाइन प्रांगण में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस कर्मियों की स्मृति में परेड का आयोजन किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ.विपिन कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन व अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र के साथ ही सभी राजपत्रित अधिकारियों व अन्य पुलिसकर्मियों ने शहीद पुलिस कर्मियों को याद कर उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर डीआईजी श्रीमिश्र ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस महानिदेशक के संदेश से सभी पुलिसकर्मियों को अवगत कराते हुए विगत एक वर्ष में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को याद करते हुए उनकी शौर्य गाथा बताई। गौरतलब हो, कि कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये देश भर का पुलिस बल प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाता है।

ये भी पढ़ें-जसपुर: गरीबों के भी कर दिए राशन कार्ड निरस्त