बरेली: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि, योगदान को किया याद

बरेली: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि, योगदान को किया याद

बरेली,अमृत विचार। सपा कार्यालय पर शुक्रवार को पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  रहे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां सपा कार्यकताओं ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। ये भी पढ़ें:-बरेली: पुलिस स्मृति दिवस आज, शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धाजंलि श्रद्धांजलि सभा में …

बरेली,अमृत विचार। सपा कार्यालय पर शुक्रवार को पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  रहे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां सपा कार्यकताओं ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें:-बरेली: पुलिस स्मृति दिवस आज, शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धाजंलि

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने अपने-अपने विचार रखें तथा बताया नेताजी हमेशा हर वर्ग के लोगों को अपने साथ लेकर चलते थे कभी भी उन्होंने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जो योगदान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के लिए किया है वह भुलाया नहीं जा सकता है।

इस मौके पर सपा से पूर्व सांसद रहे प्रसपा के वीरपाल यादव समेत तमाम नेता मौजूद रहे सभी ने नेताजी के साथ बताएं अपने अनुभव को साझा किया। नेताजी की प्रतिमा पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया।

ये भी पढ़ें:-बरेली: जुलूस-ए-गौसिया में अंजुमन बुक न करें डीजे

ताजा समाचार