‘मैं जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी, उन्हें पूरा नहीं कर सकी’, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा

‘मैं जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी, उन्हें पूरा नहीं कर सकी’, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कंजरवेटिव पार्टी में अपने नेतृत्व के खिलाफ खुली बगावत के बाद गुरुवार को पद से इस्तीफे की घोषणा की। डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर लिज ट्रस ने कहा है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मैं जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी, उन्हें पूरा नहीं कर सकी। …

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कंजरवेटिव पार्टी में अपने नेतृत्व के खिलाफ खुली बगावत के बाद गुरुवार को पद से इस्तीफे की घोषणा की। डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर लिज ट्रस ने कहा है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मैं जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी, उन्हें पूरा नहीं कर सकी। इसका अफसोस है। मैंने किंग चार्ल्स को जानकारी दे दी है कि अब प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रही हूं।

लिज ट्रस केवल 45 दिनों के लिए प्रधानमंत्री रहीं। किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का यह सबसे छोटा कार्यकाल है। हालांकि, वो अगला प्रधानमंत्री चुने जाने तक पद पर बनी रहेंगी। कंजर्वेटिव पार्टी की स्पेशल रूल कमेटी 1922 के चेयरमैन सर ग्राहम ब्रेडी ने लिज से मुलाकात करके उन्हें बताया था कि पार्टी अब उन्हें नेता के तौर पर नहीं देखती।

‘मैदान छोड़कर भागने वाली नहीं हूं…’

ट्रस ने पहली बार संसद के पहले सत्र में भाग लिया था। उन्होंने संसद से माफी मांगी और ब्रिटिश सरकार के प्रमुख के तौर पर अपने छोटे-से कार्यकाल के दौरान की गयी गलतियां स्वीकार कीं। ट्रस जब संसद में बोल रही थीं तो कुछ सांसदों ने चिल्लाकर कहा, ‘‘इस्तीफा दो।’’ विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने कहा, ‘‘वह अब भी यहां क्यों हैं?’’ इस पर ट्रस ने जवाब दिया, ‘‘मैं योद्धा हूं न कि मैदान छोड़कर भागने वाली। मैंने आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय हित में काम किया है।’’ ट्रस की सरकार ने 23 सितंबर को बिना सोचे-समझे करों में कटौती कर दी और इसका कोई इंतजाम नहीं किया, जिससे वित्तीय बाजारों में तूफान पैदा हो गया और पाउंड की कीमत गिर गयी तथा ब्रिटिश सरकार की उधारी की लागत बढ़ गयी।

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा