कानपुर: खड़गे बने अध्यक्ष तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई, खूब लगे जिंदाबाद के नारे

कानपुर: खड़गे बने अध्यक्ष तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई, खूब लगे जिंदाबाद के नारे

कानपुर, अमृत विचार। मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का नया अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने की खुशी में शहर कांग्रेस कमेटी की तरफ मिष्ठान वितरण किया गया। शहर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को शुभकामनायें देते हुये कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल में भारी संख्या में एकत्रित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि …

कानपुर, अमृत विचार। मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का नया अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने की खुशी में शहर कांग्रेस कमेटी की तरफ मिष्ठान वितरण किया गया। शहर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को शुभकामनायें देते हुये कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल में भारी संख्या में एकत्रित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि 24 वर्षों बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष की सम्पन्न हुई परदर्शी चुनाव प्रक्रिया की सराहना सभी कर रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि खड़गे अपने कुशल नेतृत्व से सभी नेताओं को साथ लेकर चलते हुये और कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप कार्य करते हुये संगठन को नई ऊर्जा और शक्ति देंगे।

हर्षोल्लास के साथ कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल के निकट अतिशबाजी की गयी और मेस्टन रोड पर मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने हाथ में तिरंगे झण्डे लिये हुये सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी जिन्दाबाद के नारे लगाते रहे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, शंकर दत्त मिश्र, दिलीप शुक्ला, अब्दुल मन्नान, निज़ामुद्दीन खां, पदम मोहन मिश्रा, लल्लन अवस्थी, त्रिलोकी त्रिवेदी, राधेश्याम कश्यप, जावेद जमील उस्मानी, राम चन्द्र गुप्ता, हरीश गुप्ता, इम्तियाज रईस, रईस अख्तर रईस, जावेद आलम, दीपक मेहरोत्रा, हरीशंकर पाल, हिमांशु मिश्रा, चन्द्रमणि मिश्रा, राजीव लोचन पाण्डेय, जितेन्द्र ब्रम्ह, राजेन्द्र वाल्मीकि, जीशान अंसारी, मोहम्मद इदरीश, फैसल, अल्तमस, लालमन आजाद, आदि उपस्थि थें।

ये भी पढ़ें-कांग्रेस जब तक नेहरु के विचारों की ओर नहीं लौटती, उसका कोई भविष्य नहीं: माकपा नेता विस्वम

ताजा समाचार