हमीरपुर: फरीदाबाद से भगाकर लाई गई युवती की तलाश में जुटी पुलिस

हमीरपुर: फरीदाबाद से भगाकर लाई गई युवती की तलाश में जुटी पुलिस

हमीरपुर, अमृत विचार। बीते पांच दिन पूर्व औद्योगिक शहर फरीदाबाद से एक युवती को क्षेत्र का युवक बहला फुसलाकर भगा ले आया। युवती के परिजनों ने कोतवाली पुलिस से युवती को बरामद करने की गुहार लगाई है। जिस पर कोतवाल ने सहयोग के तौर पर पुलिस भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। …

हमीरपुर, अमृत विचार। बीते पांच दिन पूर्व औद्योगिक शहर फरीदाबाद से एक युवती को क्षेत्र का युवक बहला फुसलाकर भगा ले आया। युवती के परिजनों ने कोतवाली पुलिस से युवती को बरामद करने की गुहार लगाई है। जिस पर कोतवाल ने सहयोग के तौर पर पुलिस भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अलीगढ़ जनपद के इगलास थाना निवासी एक मां ने बताया कि वह लोग परिवार सहित हरियाणा के औद्योगिक शहर फरीदाबाद में रहकर मजदूरी करते हैं। वहीं पर यहां के ग्राम बिहरका निवासी जितेंद्र भी काम करता है और वह भी उनके आसपास रहता है। जितेंद्र उनकी लड़की को करीब पांच दिन पहले बहला फुसलाकर भगा लाया है।

कोतवाल भरत कुमार ने बताया कि मामला दूसरे प्रांत का है और परिजनों ने वहां पर गुमशुदगी या अपहरण का मुकदमा भी दर्ज नहीं कराया है।फिर भी परिजन कोतवाली आए हैं तो सहयोग करना उनकी जिम्मेदारी है और गंभीरता को देखते पुलिस बल बिहरका भेजा है। कहा तलाश कर युवती को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक, पुलिस ने रुपए कराए वापस, जानें पूरा मामला