बाराबंकी: रसोइयां के भरोसे चल रहा प्राथमिक विद्यालय

हैदरगढ़, बाराबंकी। सरकार भले ही लाखों रुपया खर्च कर कॉन्वेंट स्कूल जैसा परिषदीय विद्यालय को बनाने के लिए विद्यालय का संपूर्ण कायाकल्प करवा दिया हो लेकिन सरकारी विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाने अध्यापक नहीं पहुंच रहे हैं और मनमानी कर रहे हैं यह सब इसलिए हो रहा है। क्योंकि अध्यापकों की मॉनीटरिंग करने वाले जिम्मेदार …
हैदरगढ़, बाराबंकी। सरकार भले ही लाखों रुपया खर्च कर कॉन्वेंट स्कूल जैसा परिषदीय विद्यालय को बनाने के लिए विद्यालय का संपूर्ण कायाकल्प करवा दिया हो लेकिन सरकारी विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाने अध्यापक नहीं पहुंच रहे हैं और मनमानी कर रहे हैं यह सब इसलिए हो रहा है। क्योंकि अध्यापकों की मॉनीटरिंग करने वाले जिम्मेदार अधिकारी गण इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
हैदरगढ़ के प्राथमिक विद्यालय केल्हनुआ में 99 छात्र पंजीकृत हैं यहां अकेली सहायक अध्यापक वैशाली पंजीकृत बच्चों को पढ़ाती है। दूसरा अध्यापक यहां नियुक्त नहीं है। बुधवार को उसने छुट्टी ले लिया था तो उसके स्थान पर विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने वाला कोई अध्यापक को जिम्मेदार लोगों द्वारा नियुक्त नहीं किया गया। जिससे केल्हनुआ प्राथमिक विद्यालय में कोई अध्यापक बच्चों को पढ़ाने नहीं पहुंचा।
सुबह से 11बजे तक 49 बच्चे विद्यालय के गेट पर बंद ताले का अध्यापक द्वारा खोलने का इंतजार करते रहे लेकिन अध्यापक नहीं आए। फिर रसोईया रेखा सिंह आई तो परिसर की लगी घास व नालियां की गंदगी की साफ-सफाई बच्चों से करवाने लगी। इसकी जानकारी प्रतिनिधि को हुई तो वह मौके पर गया और बच्चों को परिसर की साफ सफाई करते हुए फोटो खींच कर वापस चला आया। फिर प्रतिनिधि दोबारा एक बज कर 35 मिनट पर विद्यालय पहुंचा तो रसोईया रेखा सिंह बच्चों को एक कमरे में बैठाए थी और वह कुर्सी पर बैठी थी दूसरे कमरे में बच्चे बगैर अध्यापक के बैठे हुए थे।
वहीं प्रधानाचार्य कार्यालय में उनकी कुर्सी खाली थी। रसोईया रेखा सिंह ने बताया की सहायक अध्यापक वैशाली इस विद्यालय में अकेली अध्यापक हैं जब विद्यालय बच्चों को पढ़ाने नहीं आती हैं तो मैं ही बच्चों को घेरकर स्वयं कुर्सी पर बैठ जाती हूं ताकि बच्चे बाहर न जाएं। बीईओ हैदरगढ़ रमेश चंद्रा का कहना है कि केल्हनुआ प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक वैशाली छुट्टी में है रसोईया द्वारा विद्यालय परिसर की घास आदि की साफ-सफाई बच्चों से कराना ठीक नहीं है मामले की जांच कराकर कार्रवाई करूंगा।
यह भी पढ़ें:-बरेली: 19 से 21 अक्टूबर तक होगी 66वीं जनपदीय विद्यालयीय एथलेटिक्स स्पर्धा