SCO vs IRE T20 : माइकल जॉन्स ने शानदार बल्लेबाजी कर जड़ा अर्द्धशतक, आयरलैंड के सामने रखा 177 रनों का लक्ष्य

होबार्ट। स्कॉटलैंड ने माइकल जोन्स (86) के शानदार अर्द्धशतक की मदद से आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के पहले दौर के मैच में बुधवार को आयरलैंड के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा। स्कॉटलैंड ने ग्रुप-ए मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। पिछले मैच में अर्द्धशतक जड़ने वाले जॉर्ज मन्सी के एक रन पर आउट …
होबार्ट। स्कॉटलैंड ने माइकल जोन्स (86) के शानदार अर्द्धशतक की मदद से आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के पहले दौर के मैच में बुधवार को आयरलैंड के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा। स्कॉटलैंड ने ग्रुप-ए मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। पिछले मैच में अर्द्धशतक जड़ने वाले जॉर्ज मन्सी के एक रन पर आउट होने के बाद जोन्स ने स्कॉटलैंड की पारी की अगुवाई करते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला अर्द्धशतक जड़ा।
जोन्स ने 55 गेंदों की पारी में छह चौके और चार छक्के लगाकर 86 रन बनाये। उनका साथ देते हुए मैथ्यू क्रॉस ने 21 गेंदों पर पांच चौकों के साथ 28 रन बनाये जबकि रिची बेरिंगटन ने 27 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर 37 रन जोड़े।
जोन्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत स्कॉटलैंड ने आखिरी पांच ओवरों में 54 रन जोड़े, जबकि 19वें ओवर में उनके आउट होने के बाद माइकल लीस्क (17) ने दो चौके लगाकर स्कॉटलैंड को 176/5 के स्कोर तक पहुंचाया। आयरलैंड के लिये कर्टिस कैम्फर ने दो ओवर में नौ रन देकर दो विकेट लिये जबकि जोशुआ लिटिल और मार्क एडेयर को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup: एशिया कप में मिली जीत अब बीती बात… सुपर 12 पर नजरें, दासुन शनाका का बड़ा बयान