अधिकारियों से अभद्रता : ढाई घंटे से अधिक समय तक ठप रहा कामकाज

अमृत विचार, बाराबंकी। कथित को किसान नेता बना कर कुछ लोगों ने मंगलवार को एआरटीओ ऑफिस में जमकर हंगामा काटा। आरोप है कि एआरटीओ सहित कर्मचारियों और अधिकारियों से अभद्रता की। गलत कार्य करने के लिए दबाव बनाया। जिसके चलते कई घंटे तक एआरटीओ कार्यालय में कामकाज ठप रहा। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में कुछ …
अमृत विचार, बाराबंकी। कथित को किसान नेता बना कर कुछ लोगों ने मंगलवार को एआरटीओ ऑफिस में जमकर हंगामा काटा। आरोप है कि एआरटीओ सहित कर्मचारियों और अधिकारियों से अभद्रता की। गलत कार्य करने के लिए दबाव बनाया। जिसके चलते कई घंटे तक एआरटीओ कार्यालय में कामकाज ठप रहा।
सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में कुछ असामाजिक तत्व ,जो अपने आप को किसान यूनियन का सदस्य व पदाधिकारी बताते हैं , कार्यालय में आए और कर्मचारियों पर गलत तरीके से काम करवाने का दबाव बनाने लगे, जिससे कर्मचारियों और तथाकथित किसान यूनियन के पदाधिकारियों में काफी तगड़ी बहस होने लगी ।
एआरटीओ अंकिता शुक्ला के हस्तक्षेप करने पर उनके साथ भी अभद्रता की, जिसके कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो गया । उसके बाद कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया, और मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ दिया, हंगामा काफी देर चलने के बाद शांत हुआ ।
यह भी पढ़ें:- रायबरेली: डीएम के निर्देश पर एआरटीओ ने देर रात मारा छापा, चार एंबुलेंस सीज