रामपुर: झोलाछाप की लापरवाही से प्रसूता की मौत, नवजात की हालत नाजुक

रामपुर: झोलाछाप की लापरवाही से प्रसूता की मौत, नवजात की हालत नाजुक

रामपुर, टांडा, अमृत विचार। नगर के मुरादाबाद मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार को दोपहर झोलाछाप की लापरवाही से प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। नवजात की हालत भी नाजुक है। लापरवाही पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। जिसके चलते मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। यह भी पढ़ें- …

रामपुर, टांडा, अमृत विचार। नगर के मुरादाबाद मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार को दोपहर झोलाछाप की लापरवाही से प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। नवजात की हालत भी नाजुक है। लापरवाही पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। जिसके चलते मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई।

यह भी पढ़ें- रामपुर : एसडीएम ने खाद्य विभाग की टीम के साथ दुकानों पर की छापामारी कार्रवाई, सरसों के तेल के नमूने लिए

परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही से प्रसूता की मौत हुई है। परिजनों का कहना है कि महिला छह माह के गर्भ से थी। वह केवल रूटीन चेकअप कराने आये थे, लेकिन झोलाछाप ने परिजनों को समय पूरा होने की बात कहकर ऑपरेशन कर दिया। नतीजतन महिला की मौत हो गयी। जबकि बच्चे की हालत भी नाजुक बनी हुई है। झोलाछाप समस्त स्टाफ सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और हंगामा कर रहे परिजनों को शांत किया।

मुरादाबाद मार्ग पर भगतपुर मोड़ से पहले वीएस वेदांता अस्पताल में ग्राम अहमदनगर कलां निवासी सलीम अपनी पत्नी समरीन (30) को प्रसव के लिए मंगलवार को दोपहर रूटीन चेकअप के लिए लेकर आया। वहां मौजूद झोलाछाप और महिला चिकित्सक ने चेकअप के बाद समय पूरा होने की बात कहते हुए डिलीवरी करने की बात कही।

आरोप है कि झोलाछाप ने समय से पहले ही ऑपरेशन से डिलीवरी करा दी। नतीजतन जच्चा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल संचालक व झोलाछाप पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

झोलाछाप चिकित्सक व लेडी डॉक्टर मौके से फरार हो गए। परिजनों का आरोप है कि यदि चिकित्सक समय पूरा होने से पहले ऑपरेशन न किया होता तो जच्चा की जान बच सकती थी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। मृतका का पति और मायके वाले नर्सिंगहोम संचालक झोलाछाप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के पक्ष में थे, किन्तु कुछ लोगों ने मध्यस्थता कर दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया।

जिले भर में मौत बांट रहे झोलाछाप
जिले भर में झोलाछाप ने क्लीनिक खोल रखे है,जोकि मौत बांट रहे हैं,लेकिन स्वास्थ्य महकमा शांत बैठा हुआ है। टांडा में अब तक कई महिलाओं की मौत हो चुकी है उसके बाद भी सीएमओ कार्रवाई नहीं कर रहे है इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इन झोलाछाप से साठ गांठ कर रखी है। जिसके चलते खुलेआम लोगों से पैसे लेने के बाद भी उनका सही तरह से इलाज नहीं कर रहे ।

नगर के मुरादाबाद मार्ग स्थित हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान जच्चा की मौत हो गयी है।इसको लेकर परिजनों में काफी आक्रोश था, उनका आरोप था कि डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा की मौत हुई है। पीड़ित द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गयी है। तहरीर दिए जाने पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी—अजयपाल सिंह, थानाध्यक्ष टांडा।

झोलाछाप की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत बेहद गम्भीर मामला है। किसी को भी लोगों की जान से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। इस संबंध में जांचोपरांत सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाएगी—राजीव वर्मा,नोडल अधिकारी।

यह भा पढ़ें- रामपुर: हार जीत को लेकर दंगल में चले लाठी-डंडे, मची अफरा-तफरी

ताजा समाचार

बाराबंकी: थाना समाधान दिवस में 180 में 57 शिकायतों का निस्तारण, डीएम-एसपी ने रामनगर व मसौली पहुंच सुनीं समस्याएं
पहलगाम में आतंकी हमला राष्ट्रीय आपदा, इस्तीफा दें गृहमंत्री: प्रमोद तिवारी
Kanpur: परीक्षा में कम अंक पाने पर छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Kanpur: रेलवे लाइन किनारे मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था पीड़ित, आत्महत्या की आशंका
Kanpur: मार्निंगवॉक करने के बाद युवक फंदे पर झूला, खिड़की से शव लटका देख परिजनों में मची चीख-पुकार, जानिए पूरा मामला
IPL 2025: केकेआर के खिलाफ पंजाब ने जीता टॉस, चुनी पहले बल्‍लेबाजी