बांदा: दहशत फैलाने को दबंगों ने की हवाई फायरिंग, वाहन तोड़े

बांदा: दहशत फैलाने को दबंगों ने की हवाई फायरिंग, वाहन तोड़े

बांदा, अमृत विचार । मामूली बात को लेकर दो युवकों में आपसी विवाद हो गया। विवाद से नाराज एक पक्ष के करीब एक दर्जन मुहल्ले में आ धमके। मुहल्लेवासियों के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं तमंचे से हवाई फायर भी किया। इससे मुहल्ले में दहशत फेल गई। गैरेज में घुसे दबंगों …

बांदा, अमृत विचार । मामूली बात को लेकर दो युवकों में आपसी विवाद हो गया। विवाद से नाराज एक पक्ष के करीब एक दर्जन मुहल्ले में आ धमके। मुहल्लेवासियों के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं तमंचे से हवाई फायर भी किया। इससे मुहल्ले में दहशत फेल गई। गैरेज में घुसे दबंगों ने चार पहिया गाड़ियों में तोड़फोड़ की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछतांछ की जा रही है।

नरैनी कस्बे के कालिंजर मार्ग में इंदिरा नगर और राजीव नगर मुहल्ले आमने-सामने आबाद हैं। सोमवार की शाम इंदिरा नगर मुहल्ले के एक युवक का राजीव नगर के रहने वाले एक युवक से विवाद हो गया। कुछ देर के बाद एक दर्जन युवक आ धमके। गाली-गलौज के साथ मुहल्ले में तमंचे से फायर किया। इससे दहशत फेल गई। इतने में भी जब मन नहीं भरा तो नजदीक स्थित गैरिज में खड़ी बोलेरो और कार को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। शोरशराबा सुनकर मुहल्ले पड़ोस के लोग अपनी-अपनी घर की छतों में चढ़ गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देख कुछ लोग तो भाग निकले। लेकिन पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि रात में शोर सुनकर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो हंगामा करने वाले युवक भाग निकले थे। मुहल्ले के तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। मौके से एक क्षतिग्रस्त बाइक मिली है। हंगामा करने वालों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें-उत्तम सक्सेना भाजपा के निकाय चुनाव सहसंयोजक मनोनीत

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री