कालाढूंगी: कोटाबाग-कालाढूंगी सड़क पर गड्ढे होने से राहगीर परेशान

कालाढूंगी, अमृत विचार। कोटाबाग से मूसाबंगर तक खस्ताहाल सड़क पर गड्ढे होने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन गड्ढों में कई बार दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बाद भी लोनिवि के अधिकारी सड़क के गड्ढों को भरवाने की जहमत तक …
कालाढूंगी, अमृत विचार। कोटाबाग से मूसाबंगर तक खस्ताहाल सड़क पर गड्ढे होने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन गड्ढों में कई बार दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बाद भी लोनिवि के अधिकारी सड़क के गड्ढों को भरवाने की जहमत तक नहीं उठा रहे हैं। विभाग की लापरवाही के चलते राहगीरों को जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। कालाढूंगी-कोटाबाग मुख्य मार्ग होने से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन निकलते हैं। मार्ग पर धूल व रेत के कारण चलना भी दूभर हो गया है।
यह सड़क मूसाबंगर, बजूनियांहल्दू, पतलिया, नौदा, स्यात, नौदा, सेलसिया सहित दर्जनों ग्रामसभाओं जोड़ती है। इस खस्ताहाल सडक से ब्लॉक मुख्यालय कोटाबाग में होने वाली बीडीसी बैठक व अन्य कार्यक्रम छोटे से बड़े अधिकारी भी गुजरते हैं। तब भी इस पर किसी की नजर नहीं पड़ती।