कुशीनगर: 17 करोड़ के टेंडर में अनियमितता की होगी जांच, समिति गठित

कुशीनगर: 17 करोड़ के टेंडर में अनियमितता की होगी जांच, समिति गठित

कुशीनगर। यूपी के के कुशीनगर में जिला पंचायत की ओर से जारी 17 करोड़ रुपये के टेंडर में अनियमितता की जांच अब तीन सदस्यीय तकनीकी समिति करेगी। जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने मंगलवार को कमेटी गठित कर यथाशीघ्र रिपोर्ट मांगी है। कमेटी में जिले के ट्रेजरी अफसर, एनआईसी के डीआईओ तथा एक अन्य …

कुशीनगर। यूपी के के कुशीनगर में जिला पंचायत की ओर से जारी 17 करोड़ रुपये के टेंडर में अनियमितता की जांच अब तीन सदस्यीय तकनीकी समिति करेगी। जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने मंगलवार को कमेटी गठित कर यथाशीघ्र रिपोर्ट मांगी है। कमेटी में जिले के ट्रेजरी अफसर, एनआईसी के डीआईओ तथा एक अन्य जिला स्तरीय अधिकारी के नाम शामिल किए गए हैं।

पिछले दिनों जिला पंचायत ने गांवों में हाईमास्ट व आरओ एटीएम लगाने के लिये 17 करोड़ रुपये का टेंडर प्रकाशित किया था। कुछ दिन बाद जिला पंचायत के तमाम सदस्यों ने इसका विरोध करते हुए एएमए, अपर मुख्य अधिकारी पर अनियमितता का आरोप लगाया था। जिला पंचायत सदस्यों ने अनियमितता की विस्तृत जांच की मांग की।

आरोप है कि खरीदारी के लिए शासन के दिशानिर्देशों के अनुसार जेम पोर्टल का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। सदस्यों ने टेंडर निरस्त करने की मांग की। इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर जिला पंचायत के गेट पर पंचायत सदस्य धरने पर बैठ गए। इसके बाद सदस्यों की मांग पर सीडीओ ने टेंडर निरस्त करने का आदेश दिया और आरोपों की जांच शुरू कर दी। जिला पंचायत ने वह टेंडर निरस्त कर दिया गया।

जांच के क्रम में सीडीओ गुंजन द्विवेदी ने एएमए से कुछ सवालों पर लिखित जवाब मांगा। एएमए ने जवाब उपलब्ध करा दिये। इसके बाद आगणन में खेल संबंधी आरोपों की जांच के लिए तकनीकी कमेटी से जांच कराने का निर्णय लिया गया। सीडीओ ने जांच के लिए तीन सदस्यीय तकनीकी कमेटी का गठन भी कर दिया है।

कमेटी से यथाशीघ्र जांच रिपोर्ट मांगी है। कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी। एएमए ने अपना जवाब उपलब्ध करा दिया है। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जांच के क्रम में तीन सदस्यीय तकनीकी कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। जो भी अनियमितता का दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-एमएसपी पर तत्काल समिति गठित हो, ‘अनाज संकट’ पर श्वेत पत्र लाया जाए: कांग्रेस

ताजा समाचार

Kanpur: सपा विधायक से धक्का-मुक्की, सपा नेता ने लगाया विधायक के गनर पर मारपीट का आरोप, विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़
Kanpur News; अक्षय तृतीया के लिए घटा स्टॉक, कारोबार आधा, चांदी के दामों में उठा-पटक से खरीदार और कारोबरियों में असमंजस
शाहजहांपुर: लोन लेकर भूल गए मालिक, प्रशासन ने कर दी मूंगफली फैक्ट्री सील
Premier League : मैनचेस्टर सिटी ने शानदार वापसी की, आर्सेनल ने अपना मैच ड्रॉ खेला
अयोध्या: रामलला की शरण में पहुंचे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी, हनुमानगढ़ी में किए दर्शन-पूजन
कानपुर में तंत्र-मंत्र में फंसाकर एयरफोर्स अफसर से 9.50 लाख ठगे: घर से बीमारी भगाने व दबा धन दिलाने का दिया झांसा