फर्रुखाबाद: छात्रों के दो गुटों में हुई जोरदार मारपीट और फायरिंग

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। शहर में एक स्कूल के पास छात्रों के दो गुटों में मारपीट होने पर बेल्टे चलीं। इसी बीच फायर होने से दहशत फैल गई। दोनों गुट के लोग वहां से भाग गए। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। शहर के मोहल्ला श्यामनगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल की सोमवार …
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। शहर में एक स्कूल के पास छात्रों के दो गुटों में मारपीट होने पर बेल्टे चलीं। इसी बीच फायर होने से दहशत फैल गई। दोनों गुट के लोग वहां से भाग गए। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
शहर के मोहल्ला श्यामनगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल की सोमवार सुबह 11 बजे छुट्टी हुई। छात्र-छात्राएं स्कूल से निकल रहे थे। स्कूल से कुछ दूर सांसद साक्षी महाराज के आश्रम के पास छात्रों के दो गुटों में झगड़ा होने लगा। दोनों गुटों के छात्रों में लातघूसा चलने के बाद बेल्टे चलनी शुरू हो गई। इससे वहां से निकल रहे छात्रों में भगदड़ मच गई। तभी एक बाइक पर दो छात्र आए। इसमें से एक छात्र ने तमंचा निकला कर फायर कर दिया। छात्रों के दोनों गुट वहां से भाग गए।
कोतवाल विनोद शुक्ला, आईटीआई चौकी प्रभारी मोहम्मद सरताज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां आसपास दुकानदारों और स्कूल के प्रबंधक से घटना के संबंध में जानकारी ली। कुछ दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज भी देखी। कोतवाल विनोद शुक्ला ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। फायरिंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें-फर्रुखाबाद: दो राजकीय समेत 29 इंटर कॉलेजों पर आयकर का 1.42 करोड़ बकाया