फर्रुखाबाद: दो राजकीय समेत 29 इंटर कॉलेजों पर आयकर का 1.42 करोड़ बकाया

फर्रुखाबाद: दो राजकीय समेत 29 इंटर कॉलेजों पर आयकर का 1.42 करोड़ बकाया

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। दो राजकीय समेत 29 इंटर कॉलेजों में टीडीएस का 1.42 करोड़ रुपये बकाया है। आयकर अधिकारी (टीडीएस) अलीगंज विलब्रव सत्यार्थी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को टीडीएस की धनराशि जमा कराने का आदेश दिया है। इसके साथ सभी कॉलेजों को भी नोटिस भेजा है। अगर किसी प्रकार की गड़गड़ी है तो सुधार विवरण …

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। दो राजकीय समेत 29 इंटर कॉलेजों में टीडीएस का 1.42 करोड़ रुपये बकाया है। आयकर अधिकारी (टीडीएस) अलीगंज विलब्रव सत्यार्थी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को टीडीएस की धनराशि जमा कराने का आदेश दिया है। इसके साथ सभी कॉलेजों को भी नोटिस भेजा है। अगर किसी प्रकार की गड़गड़ी है तो सुधार विवरण दाखिल कर तत्काली ठीक कराने के आदेश दिए हैं। बकायेदारी की सूची में नगर पालिका और पूर्व सपा राज्यमंत्री का कॉलेज भी शामिल है।

आयकर विभाग अलीगढ़ से आई सूची में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पर 11740 रुपये, राजकीय इंटर कॉलेज पर 5300 रुपये, नगर पालिका के म्युनिसिपल इंटर कॉलेज पर 345400 रुपये, पूर्व सपा राज्य मंत्री नरेंद्र सिंह यादव के नवाबगंज स्थित राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज पर 350350 रुपये टीडीएस का बकाया है। भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज पर करीब 22.99 लाख रुपये, जनता इंटर कॉलेज रसीदाबाद तिवारियान पर 2.31 लाख, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद पर 3.93 लाख टीडीएस की बकायेदारी है।

टीडीएस बकायेदारी की सूची में कुल 29 इंटर कॉलेज शामिल हैं। सभी पर कुल 1 करोड़ 42 लाख 78 हजार रुपये की बकायेदारी बताई गई है। प्रत्येक साल कॉलेज स्तर का आयकर रिटर्न भरना पड़ता है। टीडीएस न भरने से कॉलेजों पर आयकर की बकायेदारी हो गई। इससे आयकर भरने में खेल का मामला लग रहा है।

आयकर विभाग अलीगंज के आयकर अधिकारी के आए पत्र में कहा गया कि पैन कार्ड में किसी प्रकार की दिक्कत है या टीडीएस कटौती में कुछ गलती हुई है तो टीडीएस सुधार विवरण भरकर तत्काल ठीक कराया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के वित्त एवं लेखाधिकारी अम्ब्ररीश बाजपेई ने बताया कि यह टीडीएस कटौती का पुराना मामला है। आयकर विभाग अलीगढ़ से पत्र आया था। सूची में शामिल सभी कॉलेज के प्रधानाचार्य और प्रबंधक को सीए से दिखवाने और टीडीएस की बकायेदारी का निस्तारण करने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें-लखनऊ: कई देशों के भारतीय राजदूत संग सीएम योगी ने की बैठक, यूपी में निवेश के बढ़ेंगे अवसर

ताजा समाचार

Kanpur: एनआरआई सिटी में बिजली समस्या पर धरना-प्रदर्शन, लोगों ने स्काई बंगले का काम रुकवाया, बिल्डर पर लगा गबन का आरोप
पीलीभीत: तेंदुए के बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, झांककर देखा तो उड़ गए होश...जानें पूरा मामला
गोंडा और कैसरगंज में मतदान कल, 37.47 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Kanpur: बड़ौदा यूपी बैंक में लगी आग, कागजात व सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा सुनिश्चित किया जाएगा: CM केजरीवाल
छत्तीसगढ़: पेड़ से टकराई बाइक, तीन लोगों की मौत