रुद्रपुर: दो विभागों के बीच पिस रहे भूरारानी वार्ड के हजारों नागरिक

रुद्रपुर, अमृत विचार। भूरारानी वार्ड के निवासी दो विभागों की सड़कों के बीच पिस रहे हैं। हालात यह हैं कि इन सड़कों पर पानी भरने से कीचड़ हो गया है। आम नागरिकों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी इसी कीचड़युक्त पानी से होकर स्कूल जाना पड़ता है। जिससे कई बार उनके कपड़े तक खराब हो …
रुद्रपुर, अमृत विचार। भूरारानी वार्ड के निवासी दो विभागों की सड़कों के बीच पिस रहे हैं। हालात यह हैं कि इन सड़कों पर पानी भरने से कीचड़ हो गया है। आम नागरिकों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी इसी कीचड़युक्त पानी से होकर स्कूल जाना पड़ता है। जिससे कई बार उनके कपड़े तक खराब हो जाते हैं। टेंडर होने के बावजूद दोनों ही सड़कें नही बन सकी है। इससे वहां के निवासियों में भारी रोष व्याप्त है।
दरअसल भूरारानी वार्ड स्थित आरएएन स्कूल के पास से पांच सौ मीटर लंबी सड़क पॉश कॉलोनी सिटीवन तक जाती है। जबकि दूसरी सड़क 200 मीटर सत्यनारायण कॉलोनी होते हुए आरएएन जूनियर स्कूल तक है। सिटीवन कॉलोनी को जाने वाली सड़क विधायक निधि से बननी है। जिसको लोनिवि को बनाना है। वहीं सत्यनारायण कॉलोनी वाली सड़क नगर निगम को बनानी है। दोनों ही सड़कों के टेंडर होने के बाद भी आज तक ये सड़कें नहीं बन सकी हैं।
इन मार्गों पर करीब 12 से 13 कॉलोनियां और करीब तीन स्कूल पड़ते हैं। दोनों सड़कों की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि इसमें वाहनों से चलना तो दूर पैदल चलने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पानी निकासी नहीं होने पर कॉलोनियों का गंदा पानी इन सड़कों पर जमा हो रहा है। वहीं बारिश में यह सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं। हालात यह है कि स्कूली बच्चों को इसी गंदे पानी से होकर स्कूल जाना पड़ता है। कई बार बच्चे इन गड्ढानुमा सड़कों पर गिर कर चोटिल भी हो चुके हैं। बताया जाता है कि सिटीवन को जाने वाली सड़क का टेंडर हो चुका है।
शासन से धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी थी। बावजूद इसके यह सड़क नहीं बन सकी। कुछ यही हाल सत्यनारायण कॉलोनी वाली सड़क का भी है। इस सड़क का टेंडर वर्ष 2021 में हो चुका है। लेकिन अब इस सड़क के नहीं बनाने का कारण बजट की कमी को बताया जा रहा है। कुल मिलाकर दोनों विभागों की लेटलतीफी और लापरवाही का खामियाजा भूरारानी वार्ड के निवासियों को भुगतना पड़ रहा है।