बांदा: ड्यूटी से गायब आधा दर्जन सफाईकर्मियों का एसडीएम ने रोका वेतन

बांदा, अमृत विचार । अतर्रा नगर की सफाई व्यवस्था के औचक निरीक्षण पर पहुंचे उप जिलाधिकारी विकास यादव ने नदारद आधा दर्जन सफाई कर्मियों का वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही सफाई नायकों को हिदायत दी कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही करने वालों को कतई बखशा नहीं जाएगा। नगर की सफाई व्यवस्था को दीपावली …
बांदा, अमृत विचार । अतर्रा नगर की सफाई व्यवस्था के औचक निरीक्षण पर पहुंचे उप जिलाधिकारी विकास यादव ने नदारद आधा दर्जन सफाई कर्मियों का वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही सफाई नायकों को हिदायत दी कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही करने वालों को कतई बखशा नहीं जाएगा।
नगर की सफाई व्यवस्था को दीपावली के पर्व पर चुस्त दुरुस्त करने को लेकर उप जिलाधिकारी विकास यादव ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बदौसा रोड, बांदा रोड, चूड़ी गली, बिसंडा रोड समेत नगर के प्रमुख मार्गों के साथ सार्वजनिक स्थलों, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगर के मुक्तिधाम, प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौराबाबा धाम, राम सरोवर सभी जगह सफाई व्यवस्था की नब्ज को टटोला। इस दौरान लगभग आधा दर्जन सफाईकर्मी नदारद मिले।
उन्होंने उनके वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा। बिगड़ी सफाई व्यवस्था के खिलाफ लगातार नगर में बढ़ रहे आक्रोश के चलते उप जिलाधिकारी ने दीपावली पर्व पर सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए लगातार औचक निरीक्षण और कार्रवाई की बात कही है। उधर, अधिशासी अधिकारी राम सिंह ने नगरपालिका के सफाई लिपिक संतोष निगम व लेखा लिपिक शिवचरण बाजपेई को दीपावली पर्व के चलते सफाई व्यवस्था की विशेष जिम्मेदारी देकर नगर में विशेष अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में बरेली से 22 पीसीसी सदस्यों ने डाला वोट