बलिया: सरयू का जलस्तर स्थिर, फिर भी बाढ़ की विभीषिका से सहमे लोग
बलिया, अमृत विचार। जिले में गंगा का बढ़ाव जारी है जबकि सरयू का जलस्तर स्थिर है। इसके बावजूद बाढ़ की विभीषिका बनी हुई है। रेवती क्षेत्र के एक रिटायर्ड रिंग बंधा सरयू के तेज प्रवाह तथा दबाव व रिसाव नहीं झेल पाया और टूट गया। मौके पर बाढ़ विभाग के अधिकारियों ने पहुंच कर बोरियों …
बलिया, अमृत विचार। जिले में गंगा का बढ़ाव जारी है जबकि सरयू का जलस्तर स्थिर है। इसके बावजूद बाढ़ की विभीषिका बनी हुई है। रेवती क्षेत्र के एक रिटायर्ड रिंग बंधा सरयू के तेज प्रवाह तथा दबाव व रिसाव नहीं झेल पाया और टूट गया। मौके पर बाढ़ विभाग के
अधिकारियों ने पहुंच कर बोरियों में बालू तथा मिट्टी भरवा कर किसी प्रकार डैमेज कन्ट्रोल किया। भोजछपरा गांव के सीमा पर किलोमीटर 64 के सामने स्थित रिंग बंधा में उफनाई नदी का भारी दबाव तथा धारा के प्रवाह के चलते बीते शनिवार से ही हल्का हल्का रिसाव हो रहा था। इस रिसाव को विभाग द्वारा बोरी आदि डालकर बचाने का प्रयास तो किया गया लेकिन सफल नहीं हो पाया।
दिन में दोपहर करीब दो बजे रिंग बंधा नदी का भारी दबाव झेल नहीं पाया और टूट गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि पहुंच गए तथा स्वयं बोरी आदि डालने लग गए। रिंग बांध टूटने की सूचना फैलते ही आसपास के गांवों में खलबली मच गई। मौके पर बाढ़ विभाग के अधिशासी अभियंता ,एसडीएम बांसडीह समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
ये भी पढ़ें-आगरा: ताजमहल के पास व्यावसायिक गतिविधियों पर होगा फैसला, सीएम से मिले व्यापारी