कानपुर से गायब तीनों बच्चे उन्नाव में मिले, नकली नोट लेकर घूमने गए थे मेला

कानपुर से गायब तीनों बच्चे उन्नाव में मिले, नकली नोट लेकर घूमने गए थे मेला

कानपुर, अमृत विचार। रेलवे कालोनी मिलिट्री कैंप से लापता तीनों बच्चों को पुलिस ने 16 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया है। सभी बच्चे नकली नोट लेकर मेला घूमने निकले थे। उन्नाव में एक पान कि गुमटी वाले ने शक होने पर बच्चों से पूछताछ की और कानपुर में परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद पहले …

कानपुर, अमृत विचार। रेलवे कालोनी मिलिट्री कैंप से लापता तीनों बच्चों को पुलिस ने 16 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया है। सभी बच्चे नकली नोट लेकर मेला घूमने निकले थे। उन्नाव में एक पान कि गुमटी वाले ने शक होने पर बच्चों से पूछताछ की और कानपुर में परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद पहले से एक्टिव पुलिस की टीमों ने उन्नाव जाकर बच्चों को सकुशल बरामद किया।

कानपुर शहर के जूही में रेलवे के मिलिट्री कैंप कालोनी में रहने वाले सर्वेश का आठ वर्षीय बेटा आयुष्मान, प्रवेश का 10 वर्षीय बेटा रेहान और नगर निगम सफाई कर्मी नीरज की 11 वर्षीय बेटी ईशा रविवार शाम चार बजे खेलने के लिए घर से बाहर निकले और लापता हो गए थे। काफी तलाश के बाद तीनों नहीं मिले तो स्वजन ने रात करीब नौ जूही थाने में सूचना दी थी।

इसके बाद पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू की थी। देर रात पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड और संयुक्त पुलिस आनंद प्रकाश तिवारी ने पूछताछ के बाद पुलिस टीमों को सक्रिय किया था। डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने बताया कि देर रात उन्नाव टेंपो स्टैंड के पास तीनों बच्चों को एक पान वाले ने देखा था। पूछने पर ईशा ने उन्हें बताया की मैदान में चल रहे मेला घूमने सभी आये हैं। इसके बाद उसने परिवार और पुलिस को सूचना दी थी।

उन्नाव पुलिस ने बच्चों के बारे में जानकारी मिलते ही कानपुर जूही पुलिस को सूचना दी। इसपर देर रात कानुपर जूही थाना पुलिस उन्नाव पहुंची और सोमवार की सुबह पांच बजे बच्चों को लेकर आई। बच्चों ने पूछताछ में पुलिस को बताया की कुछ पैसे और नकली नोट उनके पास थे वही लेकर वह उन्नाव गए थे। सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने 5 हजार का इनाम दिया है।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: आनंदेश्वर धाम कॉरिडोर की पार्किंग के लिए एनओसी की दरकार, जानें कहां फंसा है पेंच