लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए प्रदेश कार्यालय में वोटिंग शुरू, मतदान करने पहुंचे प्रमोद तिवारी

लखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव के लिये आज सुबह 10 बजे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय मतदान शुरू हो गया। इस दौरान करेंग के कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी मतदान करने बूथ पर पहुंचे और कहा कि वह अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मलि्लकार्जुन खड़गे को मतदान करने जा …
लखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव के लिये आज सुबह 10 बजे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय मतदान शुरू हो गया। इस दौरान करेंग के कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी मतदान करने बूथ पर पहुंचे और कहा कि वह अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मलि्लकार्जुन खड़गे को मतदान करने जा रहे हैं। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी मतदान करने पहुंचे
विधायक व कांग्रेस की विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना भी करने पहुंची, उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अध्यक्ष का चुनाव उन लोगों को करारा जवाब है जो पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हैं। बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ। पार्टी के सीनियर नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच इस पोस्ट के लिए चुनावी मुकाबला है।
यह भी पढ़ें:-Live Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी, जानिए वोटिंग के लिए क्या हैं इंतजाम