पीईटी परीक्षा: सरल पेपर देख, अभ्यर्थियों के खिले चेहरे, 9386 ने छोड़ दी परीक्षा

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में दूसरे दिन पेपर देकर केंद्रों से निकलने अभ्यर्थियों के चेहरे खिले हुए दिखाई दिए। पेपर सरल आने से उनको 70 से 90 अंक तक आने की उम्मीद दिखाई दी। दूसरे दिन परीक्षा में 9386 अभ्यर्थी शामिल होने नहीं आए। पीईटी की परीक्षा दूसरे दिन भी जिले में …
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में दूसरे दिन पेपर देकर केंद्रों से निकलने अभ्यर्थियों के चेहरे खिले हुए दिखाई दिए। पेपर सरल आने से उनको 70 से 90 अंक तक आने की उम्मीद दिखाई दी। दूसरे दिन परीक्षा में 9386 अभ्यर्थी शामिल होने नहीं आए।
पीईटी की परीक्षा दूसरे दिन भी जिले में 33 केंद्रों पर स्टटिक मजिस्ट्रेटों की देखरेख में दोनों पाली में हुई। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे और दूसरे पाली की 3 से पांच बजे तक हुई। दोनों पाली में 14736-14736 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। प्रथम पाली में 10033 अभ्यर्थी शामिल हुए और 4703 ने परीक्षा छोड़ी।
दूसरी पाली में 10053 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 4683 परीक्षा देने नहीं आए। राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ से परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी सत्येंद्र कुमार, सुधीर और अतुल ने बताया कि पेपर सही आया था। उसको हल करने में थोड़ी दिक्कत आई, लेकिन पेपर सही हुआ है। 100 में 70 से अधिक अंक मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें-बांदा: पीईटी में दूसरे दिन 6888 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा