वारदात : मकान मालिक की पिटाई से जख्मी मजदूर की मौत

अमृत विचार, लखनऊ । ठाकुरगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत दौलतगंज में किराएदारी के विवाद में घायल मजूदर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस सम्बन्ध में मृतक के परिजनों ने मकान मालिक के खिलाफ पिटाई कर आरोप लगाते हुए ठाकुरगंज कोतवाली में तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मालिक मालिक समेत एक …
अमृत विचार, लखनऊ । ठाकुरगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत दौलतगंज में किराएदारी के विवाद में घायल मजूदर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस सम्बन्ध में मृतक के परिजनों ने मकान मालिक के खिलाफ पिटाई कर आरोप लगाते हुए ठाकुरगंज कोतवाली में तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मालिक मालिक समेत एक अन्य के खिलाफ गैर इरादन हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए मकान मालिक की गिरफ्तारी की है।
सीतापुर जनपद के बिसवां कस्बा निवासी मोहम्मद अहमद ने बताया कि उनका भाई वकील अहमद (26) ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के दौलतगंज में किराए के मकान में रहता था। किराए न देने पर मकान मालिक वीरू दबाव बनाते हुए मकान खाली करने के साथ किराया देने की बात कहने लगा।
हालांकि वकील ने मकान मालिक से मोहलत मांगी तो मकान मालिक ने पड़ोसी शहबू के साथ मिलकर वकील को पीट दिया। इस मारपीट में वकील चोटिल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद वह घर आ गया। शनिवार की रात तबियत ज्यादा बिगड़ने पर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:- वारदात : घर के अंदर जमीन में गाड़े तीन लाख रुपये ले उड़े चोर