बरेली: केवीके की ओर से विश्व खाद्य दिवस का हुआ आयोजन

बरेली: केवीके की ओर से विश्व खाद्य दिवस का हुआ आयोजन

बरेली, अमृत विचार। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से रविवार को किशुर्रा ग्राम पंचायत, फरीदपुर में विश्व खाद्य दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र से वाणी यादव ने कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डा. बी पी सिंह ने …

बरेली, अमृत विचार। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से रविवार को किशुर्रा ग्राम पंचायत, फरीदपुर में विश्व खाद्य दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र से वाणी यादव ने कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डा. बी पी सिंह ने बताया कि वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाकर जनपद के किसान वर्षभर सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं और अच्छी आमदनी पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: अपनी सुरक्षा…अपने हाथ, कहीं जान न ले लें बिजली के ये खुले तार

किशुर्रा गांव के ही एक सफल कृषक लाल बहादुर का उदाहरण देकर बताया की कैसे उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़कर व्यवसायिक स्तर पर मशरूम उत्पादन की शुरुआत की। अपने गांव के युवाओं एवं महिलाओं को कृषि एवं पशुपालन से जुड़कर ग्रामीण स्तर पर खाद्य सुरक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरणा दी। कार्यक्रम में आर एल सागर ने कृषकों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं, डा. शार्दूल विक्रम लाल ने पशु की उत्पादन क्षमता को बनाए रखने के लिए पशु पोषण और स्वास्थ्य प्रबंधन पर जानकारी दी ।दुर्गा दत्त ने समेकित कृषि प्रणाली को अपनाकर खाद्य सुरक्षा की बात कही। इस कार्यक्रम में 77 कृषक, जिसमें 24 महिला मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल में फैक्टर-8 का टोटा, भटक रहे मरीज