पीईटी परीक्षा: सॉल्वर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, 20-20 हजार लेकर देने आए थे परीक्षा

पीईटी परीक्षा: सॉल्वर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, 20-20 हजार लेकर देने आए थे परीक्षा

अमृत विचार, अयोध्या। शासन-प्रशासन की लाख चौकसी के बावजूद जिले में भी सॉल्वर गैंग के सदस्य पीईटी परीक्षा में सेंध लगाने पहुंच गए। अलग-अलग दो केंद्रों से कुल दो सॉल्वरों को गिरफ्तार किया गया है। केंद्र व्यवस्थापक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया है। कैंट थाना क्षेत्र के …

अमृत विचार, अयोध्या। शासन-प्रशासन की लाख चौकसी के बावजूद जिले में भी सॉल्वर गैंग के सदस्य पीईटी परीक्षा में सेंध लगाने पहुंच गए। अलग-अलग दो केंद्रों से कुल दो सॉल्वरों को गिरफ्तार किया गया है। केंद्र व्यवस्थापक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया है।

कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में शनिवार की दूसरी पाली में आयोजित पीईटी परीक्षा में एक युवक मनेंद्र सिंह पुत्र भुवन प्रताप सिंह पंजीकरण नंबर 302379/3653, अनुक्रमांक 01311932 प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा देने पहुंचा। संदिग्ध लगने पर स्टाफ ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसके पास से श्याम कुमार यादव पुत्र महेश्वर यादव निवासी जोगिया मधुबनी बिहार का आधार कार्ड मिला। प्रकरण में केंद्र व्यवस्थापक रंगन सिंह ने तहरीर पुलिस को दी।

वहीं एसटीएफ के इनपुट पर प्रतीक कुमार सिंह के नाम पर परीक्षा दे रहे संतोष कुमार पुत्र शिवकुमार यादव निवासी गोदियारी वार्ड नंबर 07 पोस्ट कमलाबारी, जीवनगर, मधुबनी बिहार को मऊशिवाला क्षेत्र स्थित परीक्षा केंद्र से पकड़ा गया। बताया गया कि इन दोनों को आजमगढ़ निवासी श्रीकांत यादव ने बुलाया था और सॉल्वर बनने की एवज में 20-20 हजार का सौदा किया था।

सीओ सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जयपुरिया के केंद्र व्यवस्थापक की शिकायत पर कैंट पुलिस ने धोखाधड़ी, कूटरचना तथा उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत केस पंजीकृत किया। पुलिस ने श्याम कुमार और संतोष कुमार यादव को सहादतगंज ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने एक ओएमआर सीट 10560419, प्रश्न पुस्तिका क्रमांक 22523334, प्रवेश पत्र अनुक्रमांक 00663807 प्रतीक कुमार सिंह के नाम पर फर्जी आधार कार्ड, संतोष कुमार का आधार कार्ड तथा दो स्मार्टफोन मोबाइल बरामद हुआ है।

ये भी पढ़ें-पीलीभीत: सीमांत गांव में गोवंश में संभावित लंपी वायरस होने से हड़कंप

ताजा समाचार

क्रिस्टी कोवेंट्री बनीं IOC की पहली महिला अध्यक्ष, ओलंपिक खेलों को देंगी नई मोड़
Bareilly: वक्फ संशोधन बिल को तौकीर ने बताया ताकत का गलत इस्तेमाल...बोले-हमें कबूल नहीं
अयोध्या‌ : संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, पिता ने खिड़की से बेटी को लटकता देखा
World Autism Awareness Day: विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस क्यों हैं खास, जानिए न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का क्या हैं इलाज
खोदाई करके गए भूल, सड़कों पर उड़ रही धूल; कानपुर में पानी का छिड़काव न होने से उड़ रही मिट्टी, प्रदूषण भी बढ़ा... 
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन विधेयक का किया विरोध, कहा- वक्फ संपत्तियों के लिए सही नहीं है बिल