बरेली: पीईटी परीक्षा के लिए लगाई गईं अतिरिक्त बसें भी पड़ी कम, भटकते रहे अभ्यर्थी
बरेली, अमृत विचार। जिसका अंदेशा था वही हुआ। पीईटी छूटने के बाद बस अड्डों पर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद रोडवेज की तरफ से लगाई गईं अतिरिक्त बसें भी अभ्यर्थियों के लिए कम पड़ गईं। बस में सीट पाने के लिए अभ्यर्थी परेशान होते रहे। सुबह के समय बसों के परीक्षा में लगे …
बरेली, अमृत विचार। जिसका अंदेशा था वही हुआ। पीईटी छूटने के बाद बस अड्डों पर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद रोडवेज की तरफ से लगाई गईं अतिरिक्त बसें भी अभ्यर्थियों के लिए कम पड़ गईं। बस में सीट पाने के लिए अभ्यर्थी परेशान होते रहे। सुबह के समय बसों के परीक्षा में लगे होने से अन्य रूटों पर बसों का संकट हो गया। जिसके बाद लोग बसों का इंतजार करते रहे। बसे नहीं मिलने से यात्रियों को अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ा।
यह भी पढ़ें- बरेली: SSP ने किया SI को सस्पेंड, शराब के नशे में गए थे रुपयों के लेनदेन का विवाद सुलझाने
शासन ने अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज प्रशासन को स्पेशल बसें चलाने के आदेश दिए थे। क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज ने बरेली और रुहेलखंड डिपो ने स्पेशल बसों के संचालन की बात कही थी। दोनों बस अड्डों पर शुक्रवार देर शाम कंट्रोल रूम बना दिए गए थे। इसके साथ ही दोनों बस अड्डों पर एआरएम के नेतृत्व में सात-सात सदस्यीय टीम तैनात की गई थी, लेकिन रोडवेज की तरफ से किए गए सभी इंतजाम नाकाफी नजर आए।
अव्यवस्था के चलते भटकते रहे अभ्यर्थी
अव्यवस्था होने से अभ्यर्थी परेशान होकर सेटेलाइट और पुराने रोडवेज बस अड्डे पर भटकते रहे। दोपहर की परीक्षा छूटने के बाद अभ्यर्थी पुराने बस अड्डे पर पहुंचे। यहां पर मेरठ रूट की बस नहीं होने पर वह इंतजार करते रहे। पूछताछ केंद्र पर बस आने का समय पूछा तो कोई स्टीक उत्तर नहीं मिला। जिसके बाद गुस्साए अभ्यर्थी कंट्रोल रूम पहुंचे। जिस पर तुरंत बस बूथ पर लगाकर रवाना की गई।
इन जगह पर जाने को हुई दिक्कत
हरदोई, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, सीतापुर, मेरठ समेत अन्य जगह की बसें समय से नहीं मिलने से सेटेलाइट और पुराने बस अड्डे पर अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि निजी कोचिंग सेंटर वालों ने अभ्यर्थियों के लिए निजी बसें भेजी थीं। सेटेलाइट और पुराने बस अड्डे पर रात 9 बजे तक अभ्यर्थी परेशान होते रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: अब शहर के हर घर में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली चोरी में आएगी कमी