हल्द्वानी: मंत्रियों के फेरबदल का सवाल ही नहीं…सरकार और संगठन कर रहे बेहतर कार्य – कैलाश विजयवर्गीय

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पिछले दिनों राज्य में हुए घटनाक्रम के बाद मंत्रियों के फेरबदल और परिवर्तन के उठ रहे सवालों पर विराम लगा दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य में सरकार और संगठन बेहतर काम कर रहे हैं। लिहाजा कहीं …
हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पिछले दिनों राज्य में हुए घटनाक्रम के बाद मंत्रियों के फेरबदल और परिवर्तन के उठ रहे सवालों पर विराम लगा दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य में सरकार और संगठन बेहतर काम कर रहे हैं।
लिहाजा कहीं कोई परिवर्तन नहीं हो रहा है। सरकार और संगठन में भी बेहतर तालमेल है। कैलाश विजयवर्गीय अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। जहां उन्होंने एमबीपीजी कॉलेज सभागार में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित किया।
कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा नही कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए, आज पूरी दुनिया भारत को आशा की नजरों से देखती है यह ऐसा देश है जहां धारा 370 हट गई और अलगाववादी ताकतों को बैन किया गया यही नहीं उन्होंने गैर भाजपा शासित राज्यों पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां भाजपा की सरकारें नहीं है वहां से नकली नोटों, हथियारों और ड्रग्स की तस्करी हो रही है, पश्चिमी बंगाल से देश में भारी मात्रा में नकली नोट आ रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय अगले 3 दिन तक उत्तराखंड में हल्द्वानी हरिद्वार और देहरादून में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने आए हैं।