ये है सबसे महंगी Royal Enfield बुलेट, गोली जैसी है रफ्तार, जानें कीमत
Royal Enfield Expensive Bike: बुलेट बाइक की बात करते ही लोगों में एक अलग ही उत्साह दिखने लगता है। युवाओं में तो इसका जबरजस्त क्रेज है। रॉयल एनफील्ड बाइक्स भारत में काफी पॉपुलर हैं। 350 सीसी सेगमेंट में इस कंपनी की बाइक्स बेस्टसेलर्स हैं। ये भी पढ़ें- Video: स्पाइडरमैन…स्पाइडरमैन…इसने चुराया लोगों का चैन, खचाखच भरी …
Royal Enfield Expensive Bike: बुलेट बाइक की बात करते ही लोगों में एक अलग ही उत्साह दिखने लगता है। युवाओं में तो इसका जबरजस्त क्रेज है। रॉयल एनफील्ड बाइक्स भारत में काफी पॉपुलर हैं। 350 सीसी सेगमेंट में इस कंपनी की बाइक्स बेस्टसेलर्स हैं।
ये भी पढ़ें- Video: स्पाइडरमैन…स्पाइडरमैन…इसने चुराया लोगों का चैन, खचाखच भरी ट्रेन में सीट पाने का देशी जुगाड़
इसके अलावा कंपनी 650 सीसी की Continental gt 650 को भी सेल करती है। लेकिन शायद ही किसी को पता हो कि रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक की कीमत क्या है? हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मोडिफाइड रॉयल एनफील्ड बाइक सामने आई है। इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि आप एक स्कॉर्पियो-एन या हुंडई क्रेटा जैसी गाड़ी खरीद सकते हैं।
कैसी है Royal Enfield Expensive Bike
बता दें कि इस बाइक की कीमत 13 लाख रुपये है। दरअसल एक BikeWithGirl नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को मॉडिफाइड को दिखाया गया है। इस बाइक की टॉप स्पीड 174 किमी. प्रति घंटा तक है। इस बाइक ने एक ड्रैग रेस में डुकाटी 848 तक को हरा दिया।
इसमें मॉडिफिकेशन सबसे पहले इंजन में किया गया है। वैसे स्टैंडर्ड जीटी 650 की पावर 48bph के आसपास होती है, लेकिन अब बढाकर 62Bph तक कर दिया गया है। इसके आलावा बाइक में और भी कई बदलाव किए गए हैं।
आगे से बिल्कुल अलग डिजाइन में दिखेगी। इसमें एग्जॉस्ट से लेकर टायर्स तक बदले गए हैं। इस बाइक में टाइटेनियम बोल्ट का उपयोग किया गया है, जो वजन में हल्के होते हैं। इसके बाद बाइक का वजन 208KG से घटकर 160 किग्रा हो गया है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: अब एटीएम से भी मिलेगी इडली, मार्केट में आई ये नई मशीन, देखें वीडियो