बरेली: जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता में कॉलेज के खिलाड़ियों ने लगाए दांव
बरेली, अमृत विचार। जनपद स्तरीय विद्यालयी कुश्ती स्पर्धा शुक्रवार को जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न काॅलेजों के खिलाड़ियों ने दांव-पेच लगाए। विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। अंडर 19 आयु वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में 57 किग्रा भार वर्ग में रनपाल गुर्जर, …
बरेली, अमृत विचार। जनपद स्तरीय विद्यालयी कुश्ती स्पर्धा शुक्रवार को जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न काॅलेजों के खिलाड़ियों ने दांव-पेच लगाए। विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। अंडर 19 आयु वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में 57 किग्रा भार वर्ग में रनपाल गुर्जर, 61 किग्रा भार वर्ग में नूर मोहम्मद, 65 किग्रा में इरफान, 55 किग्रा में रामलखन विजेता रहे।
अंडर 17 आयु वर्ग में 41 से 45 किग्रा भार वर्ग में नीलेश सिंह, 48 किग्रा में रामजीत, 51 किग्रा में अंकित विजेता रहे। अंडर 14 आयु वर्ग में रेहान, प्रिंसी श्रीवास्तव, सचिन गैनी और अंकित ने शानदार प्रदर्शन किया। इससे पूर्व प्रधानाचार्य डा. रवि शरण सिंह चौहान ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का आरंभ किया। मीडिया प्रभारी अतुल पांडेय ने बताया कि सभी विजयी खिलाड़ी 15 अक्टूबर को बदायूं में होने वाली मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। निर्णायक मंडल में अमित शर्मा व भविष्य कुमार शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर मिश्रा ने किया।
ये भी पढ़ें – बरेली: कैंट बोर्ड के स्कूलों की बदलेगी तस्वीर, आरएन कालेज में बनेगी कंप्यूटर लैब, मिलेगी ड्रेस