मेरठ: रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों पर एसएसपी ने की कार्रवाई, किया सस्पेंड

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ में रिश्वतखोर कर्मचारियों पर संबंधित विभागों ने सख्त कार्रवाई की। एसएसपी ने रिश्वत मामले में नामजद हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह को बर्खास्त कर दिया और इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह राणा की रिपोर्ट शासन को भेज दी है। वहीं छावनी परिषद सीईओ ज्योति कुमार ने रिश्वत के मामले में रंगे हाथों पकड़े गए …
मेरठ, अमृत विचार। मेरठ में रिश्वतखोर कर्मचारियों पर संबंधित विभागों ने सख्त कार्रवाई की। एसएसपी ने रिश्वत मामले में नामजद हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह को बर्खास्त कर दिया और इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह राणा की रिपोर्ट शासन को भेज दी है। वहीं छावनी परिषद सीईओ ज्योति कुमार ने रिश्वत के मामले में रंगे हाथों पकड़े गए सैनिटरी सुपरवाइजर संजय कुमार को निलंबित कर दिया है। उधर, बसों में टिकट चेकिंग के नाम पर चालक-परिचालकों से रिश्वत मांगने के आरोप में दो सहायक यातायात निरीक्षकों (एटीआई) पर भी निलंबन की कार्रर्वाई की गई है।
ये भी पढ़ें-देहरादून: बेस कैंप से मातली हेलीपैड लाया गया पर्वतारोही का शव