हरदोई: गंगा मैया में जब तक कि पानी रहे… पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने रखा निर्जला व्रत

हरदोई। सुहागिनों ने अपना सालाना पर्व गुरुवार को परंपरा के अनुसार मनाया। सुबह से ही निर्जल व्रत रखकर शाम ढलते ही पूजन की तैयारियां की और उसके बाद सज धज कर बैठ गई चंद्र देव की दर्शन की बाट जो होने के लिए। जैसे-जैसे घड़ियां बीत रही थी सुहागिनों के दिलों की धड़कन ए बढ़ …
हरदोई। सुहागिनों ने अपना सालाना पर्व गुरुवार को परंपरा के अनुसार मनाया। सुबह से ही निर्जल व्रत रखकर शाम ढलते ही पूजन की तैयारियां की और उसके बाद सज धज कर बैठ गई चंद्र देव की दर्शन की बाट जो होने के लिए। जैसे-जैसे घड़ियां बीत रही थी सुहागिनों के दिलों की धड़कन ए बढ़ रही थी।
आखिरकार आसमान पर चंद्र देव ने अपनी आभा बिखेरी तो बच्चों ने पटाखे छुड़ाकर अपनी मम्मी को चंद्र देव के दर्शन का एहसास कराया। यह बात दीगर रही इस दिन चंद्रदेव ने भी जमकर अपने जलवे बिखेरे और सुहागिनों को पल पल का एहसास कराया।सुहागिनों ने चंद्र देव के दर्शन के बाद विधिवत पूजा अर्चना की और उनसे अपने पति के सलामती के लिए दुआएं मांगी। चंद्र देव को अर्क देकर पूजन किया।
इसके बाद अपने पति परमेश्वर के चरण स्पर्श करके और उनके हाथों से ही अन्य जल का पहला निवाला ग्रहण करके परंपरा निभाई ।पतिदेव भी इस दिन खास प्रसन्न रहें ।अपनी सुहागिनों के साथ घरेलू कामकाज में हाथ बटाया और पूजन की तैयारियां कराएं। बाद में पत्नी को सामर्थ के अनुसार उपहार देकर उनका हौसला बढ़ाया। कई जोड़ें पूजन के बाद सैर सपाटा के लिए भी निकले और त्योहार मनाया।
यह भी पढ़ें:-बांदा: सोलह श्रृंगार कर सुहागिनों ने चलनी की ओट से किया चांद और पति का दीदार