दिल के शेप वाली लाल बत्ती का खुला राज, ट्रैफिक पुलिस ने बताया मतलब

दिल के शेप वाली लाल बत्ती का खुला राज, ट्रैफिक पुलिस ने बताया मतलब

बेंगलुरु। बेंगलुरु से ट्रैफिक सिग्नल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कंफ्यूज गए हैं कि आखिर इन लाल बत्तियों की शेप दिल जैसी क्यों है। ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक, आर गौड़ा ने कहा कि मणिपाल हॉस्पिटल के साथ मिलकर हृदय स्वास्थ्य (Heart Health) पर जागरुकता फैलाने के लिए हार्ट शेप ट्रैफिक …

बेंगलुरु। बेंगलुरु से ट्रैफिक सिग्नल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कंफ्यूज गए हैं कि आखिर इन लाल बत्तियों की शेप दिल जैसी क्यों है। ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक, आर गौड़ा ने कहा कि मणिपाल हॉस्पिटल के साथ मिलकर हृदय स्वास्थ्य (Heart Health) पर जागरुकता फैलाने के लिए हार्ट शेप ट्रैफिक सिग्नल शुरू किए। बैनर और पैम्फलेट का भी उपयोग किया जाना है। 15 से 25 तारीख के बीच हार्ट डिस्पले करने के लिए 20 जंक्शनों का चयन किया गया।

मणिपाल हॉस्पिटल की तरफ से 2 अक्टूबर को एक ट्वीट किया गया था, जिसमें बताया गया था कि #WorldHeartDay के अवसर पर, मणिपाल हॉस्पिटल्स ने बेंगलुरु को ‘हार्ट स्मार्ट सिटी’ बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए खास लाल पत्ती लगाई है।

हॉस्पिटल्स ने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) और बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर ये दिल के आकार की लाल बत्तियां लगाई। बता दें, 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस पर दिल को फिट रखने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ये दिवस हर साल मनाया जाता है।

यह तस्वीर एक ट्विटर यूजर ने 1 अगस्त को साझा करते हुए ट्रैफिक पुलिस से पूछा था कि यह कौन सा ट्रैफिक सिम्बल है। वहीं शख्स के सवाल का जवाब देते हुए वाइटफील्ड ट्रैफिक पुलिस (@wftrps) ने लिखा- प्रिय सर… यह चेतावनी का बोर्ड है, जो सड़क पर किसी दृष्टिबाधित (ब्लाइंड व्यक्ति) की संभावित उपस्थिति को दर्शाता है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। होपफार्म जंक्शन पर एक दृष्टिबाधित विद्यालय है। जहां यह बोर्ड लगाया गया है।

ये भी पढ़ें : सड़क पर दिखा नए तरह का ट्रैफिक साइन, ट्रैफिक पुलिस ने समझाया इसका मतलब, आप भी जानिए

ताजा समाचार

JEE Main Exam: कल से शुरू होंगे जेईई मेन सेशन-2 के एग्जाम, जान लें जरूरी गाइडलाइन
गुजरात: पटाखा गोदाम में आग का तांडव, 18 मजदूरों की जलकर मौत...CM ने किया मुआवजे का ऐलान
Bareilly News | बरेली में ईद की रात बवाल.. दो समुदाय में मारपीट-पथराव, चले लाठी-डंडे और फायरिंग
VIDEO : इंतजार खत्म! फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर रिलीज, एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए वाणी कपूर और फवाद खान  
शाहजहांपुर: राणा सांगा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन, सदस्यता रद्द करने की मांग
अयोध्या : फटे कपड़े पहन रामलला से न्याय मांगने पहुंचे विधायक, कलश यात्रा के दौरान एक पुलिस अधिकारी पर लगाया बदसुलूकी के आरोप