बरेली: एनसीसी के लिए बालिकाओं का हुआ चयन

बरेली: एनसीसी के लिए बालिकाओं का हुआ चयन

बरेली, अमृत विचार। 8 वीं यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी बरेली कॉलेज की बी- यूनिट में बुधवार को नई भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान एनसीसी लेने के लिए बरेली कॉलेज में बड़ी संख्या में छात्राएं पहुंची। लंबाई, रनिंग टाइम, लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर भर्ती संपन्न की जानी …

बरेली, अमृत विचार। 8 वीं यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी बरेली कॉलेज की बी- यूनिट में बुधवार को नई भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान एनसीसी लेने के लिए बरेली कॉलेज में बड़ी संख्या में छात्राएं पहुंची। लंबाई, रनिंग टाइम, लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर भर्ती संपन्न की जानी है। सभी छात्राओं की लंबाई और दौड़ में लिए गए समय के आधार पर उनको लिखित परीक्षा में सम्मिलित किया गया।

ये भी पढ़ें – बरेली: प्रधानों की मदद से ट्राली में सफर पर लगाई जाएगी रोक

लिखित परीक्षा का परिणाम बटालियन की ओर से घोषित किया जाएगा। साक्षात्कार के बाद भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया 8वीं यूपी गर्ल्स वाहिनी एनसीसी की एडम अफसर मेजर इंदु मिश्र, बरेली कॉलेज की बी-यूनिट की केयरटैकिंग अधिकारी डॉ अजिता सिंह तिवारी, एसएम मोहन सिंह, हवलदार जीआर मल्ला तथा एनसीओ प्रदीप्ता द्वारा संपन्न कराई गई।

इस अवसर पर गिंदो देवी महाविद्यालय बदायूं की प्राचार्या डा. वंदना शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। यूनिट की सीनियर अंडर ऑफिसर दिव्यांशी तोमर,अंडर ऑफिसर रिया, सार्जेंट कौशिकी, सार्जेंट आरती, कैडेट आंशिका, खुशबू, शिवानी का विशेष सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें – बरेली: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत