Electric Flying Taxi: सच हुआ उड़ने वाली कार का सपना, दुबई में लॉन्च X2, देखें Video
दुबई। इलेक्ट्रॉनिक वाहन बनाने वाली चीनी कंपनी एक्सपेंग द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार की पहली बार दुबई में पब्लिक टेस्टिंग की गई। 8 प्रोपेलर वाले इस वाहन में 2 यात्री बैठ सकते हैं और कंपनी के मुताबिक, इसकी अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर/घंटा है। टेस्ट फ्लाइट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने …
दुबई। इलेक्ट्रॉनिक वाहन बनाने वाली चीनी कंपनी एक्सपेंग द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार की पहली बार दुबई में पब्लिक टेस्टिंग की गई। 8 प्रोपेलर वाले इस वाहन में 2 यात्री बैठ सकते हैं और कंपनी के मुताबिक, इसकी अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर/घंटा है। टेस्ट फ्लाइट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।
कार को उड़ते हुए देखना एक ज़माने में सिर्फ़ कल्पना का हिस्सा था, लेकिन टेक्नोलॉजी ने उसे सच कर दिखाया। अब UAE में पहली फ्लाइंग कार ने उड़ान भर ली। इसे चीनी इलेक्ट्रॉनिक वाहन निर्माता कंपनी Xpeng Inc द्वारा बनाया गया है. यह कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में इलेक्ट्रिक विमान लॉन्च करने की दिशा में काम कर रही है।
कंपनी ने X2 नाम की एक दो सीटर इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (eVTOL) विमान को बनाया है, जिसे 8 Propeller हवा में उठाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई में इस चाइनीज इलेक्ट्रिक मोटर कार XPENG X2 के लॉन्च के समय इंटरनेशनल मीडिया के प्रतिनिधियों में 150 लोगों की तादाद मौजूद रही। दुबई नागरिक उड्डयन प्राधिकरण से एक विशेष उड़ान के लिए परमिट हासिल करने के बाद इसकी पहली सार्वजनिक उड़ान भरी गई।
ये भी पढ़ें : अजब गजब MP: पुलिस ने चलाया हैंडपंप तो पानी की जगह निकलने लगी शराब, देखें Video
इस इलेक्ट्रिक कार X2 को टेस्टिंग के दौरान लगभग 90 मिनट तक हवा में उड़ाया गया। फ्लाइट टेस्ट में मौजूद लोगों को हैरान कर देने वाली इस इलेक्ट्रिक कार को पूरी तरह से कार्बन फाइबर से बनाया गया है।
कंपनी ने अपनी दो सीटों वाली फ्लाइंग कार को एक बटन से स्टार्ट करने का सिस्टम बनाया है। जो ड्राइविंग मोड मैनुअल और ऑटोनॉमस से लैस है। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इसे बिना किसी चिंता के आसानी से टेकऑफ और लैंड कराया जा सकता है।
वहीं कंपनी द्वारा बनाई गई इस X2 फ्लाइंग कार सिर्फ उड़ने में सक्षम है। इस साल इस इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार का एडवांस वर्जन भी मार्केट में लॉन्च होगा। इसे रोड पर भी ड्राइव किया जा सकता है। हालांकि X2 का इस्तेमाल पब्लिक के लिए टैक्सी के रूप में होगा।
X2 flying car's first public flight is officially launched. Let's take a look at the scene together! #XPENGAEROHT #GITEXGLOBAL #FutureIsNow #FlyingCar pic.twitter.com/5o7JKKFe9f
— XPENG AEROHT (@XPENG_AEROHT) October 11, 2022
कब किया जाएगा पेश?
Xpeng द्वारा सोमवार को किया गया परीक्षण एक मानव रहित उड़ान था, हालांकि कंपनी का दावा है कि उसने पहले इंसानों के साथ वाले उड़ानों का परीक्षण किया है। इस उड़ने वाली कार में लोगों की सुरक्षा को लेकर अब भी सवाल उठ रहे हैं। इसके साथ ही, इन कारों की शुरुआत से पहले बैटरी सेफ्टी, एयर ट्रैफिक, इन्फ्रास्ट्रक्चर और कॉस्ट को लेकर भी चिताएं हैं। इसके बावजूद, दुबई में अगले कुछ सालों में इन उड़ने वाली कारों को पेश करने पर विचार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : Mouth Taping Trend: मुंह पर टेप चिपकाकर सो रहे लोग, एक्सपर्ट्स ने बताया खतरनाक