गाजीपुर: मुख्तार के करीबी गणेश की 14 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

गाजीपुर: मुख्तार के करीबी गणेश की 14 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

गाजीपुर, अमृत विचार। यूपी में मुख्तार अंसारी के करीबियों पर कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामला गाजीपुर का है, जहां बुधवार को सदर कोतवाली के श्री राम कॉलोनी इलाके में रहने वाले वाले गणेश दत्त मिश्रा की 4 संपत्तियों को जिसकी कीमत करीब 14 करोड़ 20 लाख रुपये है, पुलिस के मौजूदगी में गैंगेस्टर एक्ट …

गाजीपुर, अमृत विचार। यूपी में मुख्तार अंसारी के करीबियों पर कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामला गाजीपुर का है, जहां बुधवार को सदर कोतवाली के श्री राम कॉलोनी इलाके में रहने वाले वाले गणेश दत्त मिश्रा की 4 संपत्तियों को जिसकी कीमत करीब 14 करोड़ 20 लाख रुपये है, पुलिस के मौजूदगी में गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर ली गई है।

मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य और प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा के ऊपर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने आज एक बार फिर से कार्रवाई की है। दोपहर में पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे और तहसीलदार मजिस्ट्रेट अभिषेक राय के नेतृत्व में भारी संख्या में राजस्व कर्मी और पुलिस बल शहर कोतवाली के रजनीपुर देहाती स्थित गणेश दत्त मिश्रा की अचल संपत्ति पर कार्रवाई की। बकायदा ढोल-नगाड़े पीटकर मुनादी की गई। इस दौरान भारी पुलिस बल और राजस्व विभाग की टीम को देखकर स्थानीय लोग जमा हो गए।

कुर्की की कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि गणेश दत्त मिश्रा का संबंध मुख्तार अंसारी गैंग से हैं। इनके ऊपर 7 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। आज इनकी कुल 4 अचल संपत्ति जिनकी मूल्य ₹142000000 है उसे कुर्क किया जा रहा है। ये संपत्तियां मुख्तार गैंग द्वारा गोकशी व मादक द्रव्यों की तस्करी सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों के माध्यम से जुटाई गयी थीं।

ये भी पढ़ें-जानलेवा हमला : रोजमर्रा का खर्चा ने देने पर पिता का फोड़ा सिर

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री