बाराबंकी: ट्रेन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

बाराबंकी: ट्रेन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

बाराबंकी, अमृत विचार। पड़ोसी जनपद अयोध्या के रहने वाले 18 वर्षीय युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने चौकी आवश्यक लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना रुदौली गांव पूरे बैनामा का पुरवा जिला अयोध्या निवासी शिवनंदन पुत्र रामफल मंगलवार की …

बाराबंकी, अमृत विचार। पड़ोसी जनपद अयोध्या के रहने वाले 18 वर्षीय युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने चौकी आवश्यक लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना रुदौली गांव पूरे बैनामा का पुरवा जिला अयोध्या निवासी शिवनंदन पुत्र रामफल मंगलवार की देर रात 9:00 बजे के करीब शौच के लिए गांव के समीप बने रेलवे ट्रैक के पास गया था। नित्य क्रिया से वापस लौटने पर रेलवे ट्रैक पार करते समय वह तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रौजा गांव स्टेशन बाराबंकी जिले में हुआ। जिसके चलते जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें-भवाली: बारिश में हुए भू-कटाव से लोगों के आवासों पर मंडरा रहा खतरा