हमीरपुर: छुट्टा मवेशियों से नहीं हो पा रही फसलों की सुरक्षा, किसानों ने उठाई ये मांग

हमीरपुर: छुट्टा मवेशियों से नहीं हो पा रही फसलों की सुरक्षा, किसानों ने उठाई ये मांग

हमीरपुर, अमृत विचार। सरीला ब्लाक क्षेत्र के बंडवा गांव के किसान परेशान हैं। मवेशी फसलें बर्बाद कर रहे हैं। किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप अन्ना जानवरों से निजात दिलाने की मांग की है। बंडवा गांव के किसान भाग्यचंद, रामसजीवन, रामसनेही, सतेंद्र, रविंद्र, जसपाल, हेमंत सिंह, राजबहादुर सहित अन्य किसानों ने एसडीएम खालिद अंजुम को …

हमीरपुर, अमृत विचार। सरीला ब्लाक क्षेत्र के बंडवा गांव के किसान परेशान हैं। मवेशी फसलें बर्बाद कर रहे हैं। किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप अन्ना जानवरों से निजात दिलाने की मांग की है।

बंडवा गांव के किसान भाग्यचंद, रामसजीवन, रामसनेही, सतेंद्र, रविंद्र, जसपाल, हेमंत सिंह, राजबहादुर सहित अन्य किसानों ने एसडीएम खालिद अंजुम को दिए ज्ञापन में बताया कि गांव में एक गोशाला है। किसानों का आरोप है कि गोशाला से निकाल कर खेतों की तरफ जानवर छोड़ दिए जाते हैं। शाम होने पर सभी जानवरों को एकत्र कर फिर गोशाला में बंद कर देते हैं।

आरोप लगाया कि चौकीदार रात में जानवरों को फिर से निकाल देते हैं। जिससे खेतों में घुसकर मवेशी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कहा ग्राम प्रधान को शिकायत करने पर कहता है कि ऐसा ही होगा। एसडीएम खालिद अंजुम ने इस मामले में बीडीओ को जांचकर कार्रवाई की निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें-सियासी दांव भी खेले अमिताभ बच्चन, राजीव गांधी के आग्रह पर राजनीति में रखा था कदम