भारी लापरवाही : भीगते हुए स्कूल पहुंच गए बच्चे तो जागा प्रशासन, घोषित की छुट्टी

अमृत विचार, अयोध्या। रविवार से ही भारी बारिश के अलर्ट के बाद भी यहां सोमवार को जिला प्रशासन की भारी लापरवाही सामने आई है। कई जिलों में स्कूलों में पहले से घोषित अवकाश को अनदेखा करते हुए यहां जिला प्रशासन ने स्कूलों के खुल जाने के बाद छुट्टी घोषित की। जिसके चलते बच्चों और उनके …
अमृत विचार, अयोध्या। रविवार से ही भारी बारिश के अलर्ट के बाद भी यहां सोमवार को जिला प्रशासन की भारी लापरवाही सामने आई है। कई जिलों में स्कूलों में पहले से घोषित अवकाश को अनदेखा करते हुए यहां जिला प्रशासन ने स्कूलों के खुल जाने के बाद छुट्टी घोषित की। जिसके चलते बच्चों और उनके अभिभावकों को बारिश में भीगते हुए आना-जाना पड़ा। प्रशासन सोमवार को तब जागा जब अधिकतर स्कूलों में 70 प्रतिशत से अधिक बच्चे पहुंच चुके थे। इसे लेकर लोग ही नहीं स्कूल प्रशासन में भी काफी रोष रहा।
बता दे कि सोमवार को बारिश का अलर्ट रविवार दोपहर बाद ही जारी किया गया था। जिसे जिला प्रशासन के जिम्मेदारों ने गंभीरता से नहीं लिया। सोमवार भोर तीन बजे से जब बारिश शुरू हुई तो अभिभावक सात बजे तक छुट्टी के मैसेज का इंतजार करते रहे। सरकारी स्कूलों को लेकर भी यही हाल रहा। जब अवकाश की सूचना नहीं मिली तो भीगते हुए अभिभावक बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे। जहां करीब आठ बजे जानकारी मिली कि आज बारिश को लेकर अवकाश घोषित किया गया है।
ऐसे में अभिभावक झल्ला गए और जिम्मेदारों को कोसते हुए बच्चों को पुनः घर लेकर लौटे। वहीं कुछ स्कूलों में पूरे छात्रों के पहुंच जाने से वहां पढ़ाई हुई। जबकि बारिश में स्कूल बंद करने के लेकर तमाम लोगों ने जिला प्रशासन को मैसेज ही नहीं भेजे बल्कि शासन को टैग करते हुए ट्विट किए। यह ट्विट और मैसेज भोर पांच बजे से ही शुरू हो गए थे इसके बाद भी जिम्मेदार सोते रहे। वह तब जागे जब स्कूल खुलने के बाद बच्चे पहुंच चुके थे।
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सरकारी, गैर सरकारी व प्राथमिक विद्यालयों में समय से पहुंचने के लिए बच्चों और शिक्षकों को जद्दोजहद करनी पड़ी। स्थिति यह रही कि शहर पर केवल स्कूली बच्चे, अभिभावक और शिक्षक ही दिखाई पड़े। बारिश के कारण कुछ स्कूलों में बच्चों की संख्या बहुत कम थी और कहीं पर बच्चों की संख्या अधिक थी। छुट्टी की सूचना को लेकर अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन में ऊहोपोह की स्थिति बरकरार रही।
सभी स्कूलों में बच्चों के पहुंच जाने के करीब एक घंटे बाद जिला प्रशासन की ओर से छुट्टी की सूचना जारी की गई, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को सूचना देनी शुरू कर दी कि छुट्टी की जा चुकी है। वहीं लगातार भीगते हुए स्कूल पहुंच रहे बच्चों को स्कूल से लौटाया जाने लगा। इस सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने कहा कि मौसम देख कर करीब साढ़े आठ बजे अवकाश सूचना जारी की गई। अलर्ट में स्कूल बंद करने जैसा आदेश नहीं था। अवकाश घोषित किए जाने में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है।
यह भी पढ़ें:- डीएम का निर्देश : भारी बारिश के चलते बंद रहेंगे कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल