टीजर लांच होते ही विवादों में आई फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ अयोध्या में की गई पुलिस से शिकायत
अयोध्या। राम नगरी अयोध्या के राम पैड़ी से टीजर लांच कर चर्चा में आई बड़े बजट की फिल्म आदि पुरुष के खिलाफ अयोध्या कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत हिंदूवादी नेता संतोष दुबे ने दी है। शिकायत में कहा गया है कि पाश्चात्य सभ्यता के समर्थक निर्माता निर्देशक और लेखक ने फिल्म …
अयोध्या। राम नगरी अयोध्या के राम पैड़ी से टीजर लांच कर चर्चा में आई बड़े बजट की फिल्म आदि पुरुष के खिलाफ अयोध्या कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत हिंदूवादी नेता संतोष दुबे ने दी है। शिकायत में कहा गया है कि पाश्चात्य सभ्यता के समर्थक निर्माता निर्देशक और लेखक ने फिल्म के माध्यम से धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है।
संतोष दुबे का कहना है कि उन्होंने फिल्म का ट्रेलर/टीजर देखा तो मानसिक संताप हुआ। ऐसे में फिल्म के निर्देशक ओम राऊत, लेखक मनोज मुंतशिर और लंकेश की भूमिका निभा रहे सैफ अली खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई की जाए। ऐसा न होने पर उन्होंने विधानसभा और सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: साधु-संतों ने पीएम मोदी से ‘आदिपुरुष’ को बैन करने की उठाई मांग