गुजरात: पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास, कही ये बड़ी बात

अहमदाबाद/गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। जहां उन्होंने मेहसाणा के मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये भी पढ़ें- RJD की मीटिंग छोड़कर गुस्से में निकले तेजप्रताप यादव, कहा- श्याम रजक ने मेरी बहन को गाली दी पीएम मोदी ने कहा कि ये …
अहमदाबाद/गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। जहां उन्होंने मेहसाणा के मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
ये भी पढ़ें- RJD की मीटिंग छोड़कर गुस्से में निकले तेजप्रताप यादव, कहा- श्याम रजक ने मेरी बहन को गाली दी
पीएम मोदी ने कहा कि ये प्रोजेक्टस रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे। किसानों और पशु पालकों की आय बढ़ाने में मदद करेंगे और इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं को भी विस्तार देंगे।
Big day for Modhera as it takes a giant leap towards harnessing solar power. https://t.co/2GCyM5vAzd
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2022
उन्होंने कहा कि आज मोढेरा के लिए मेहसाणा के लिए और पूरे उत्तर गुजरात के लिए विकास की नई ऊर्जा का संचार हुआ है। बिजली पानी से लेकर रोड, रेल तक डेयरी से लेकर कौशल विकास और स्वास्थ्य से जुड़े अनेक परियोजनाओं का आज लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।
#सुस्वागतम pic.twitter.com/avTR5mV7tx
— Linesh Shah ?? (@Lineshkshah) October 9, 2022
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते कुछ दिनों से सूर्य ग्राम को लेकर, मोढेरा को लेकर, पूरे देश में चर्चा चल रही है। कोई कहता है कभी सोचा नहीं था कि सपना हमारी आंखों के सामने साकार हो सकता है। आज सपना सिद्ध होता देख रहे हैं। हमारी पुरानी आस्था और नई तकनीक का नया संगम यहां नजर आ रहा है।
उन्होंने कहा कि अब तक ये होता था कि सरकार बिजली पैदा करती थी और जनता खरीदती थी। केंद्र सरकार ये प्रयास कर रही है कि अब लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगाएं। किसान अपने खेतों में बिजली पैदा करें। देश में सोलर पॉवर को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जा रही है।
ये भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार में मंत्री राजेंद्र गौतम ने दिया इस्तीफा, हिंदू धर्म को लेकर दिया था विवादित बयान