अयोध्या: ट्रांसफार्मर जला, चार गांवों में तीन दिन से बत्ती गुल
पूराबाजार/अयोध्या। विद्युत उपकेंद्र रसूलाबाद के अंतर्गत आने वाले पुरखेपुर बाजार में लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर और भिदूरा में 25 केवीए ट्रांसफार्मर शुक्रवार को जल गया, जिससे पुरखेपुर बाजार, भिदूरा, सूरापुर, पंडित का पुरवा के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। पुरखेपुर के पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश पांडे उमाशंकर गुप्ता, बंशीधर गुप्ता, मुरली, रमेश, …
पूराबाजार/अयोध्या। विद्युत उपकेंद्र रसूलाबाद के अंतर्गत आने वाले पुरखेपुर बाजार में लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर और भिदूरा में 25 केवीए ट्रांसफार्मर शुक्रवार को जल गया, जिससे पुरखेपुर बाजार, भिदूरा, सूरापुर, पंडित का पुरवा के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं।
पुरखेपुर के पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश पांडे उमाशंकर गुप्ता, बंशीधर गुप्ता, मुरली, रमेश, भिदूरा के सुरेंद्र पांडे, जगदंबा पांडे, राज नारायण पांडे,सूरापुर के जिया लाल पाल यदुनाथ यादव नरेंद्र यादव करिया पाल द्वारिका साहू , पन्नालाल राजमणि यादव ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना विद्युत उपकेंद्र के पर को शुक्रवार को ही दे दी गई थी, लेकिन अभी तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगा।
विद्युत उपकेंद्र रसूलाबाद के अवर अभियंता राकेश प्रसाद ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिली है, अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है, नया ट्रांसफार्मर मिलते ही लगा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: तीन दिन से अंधेरे में रहने को मजबूर है चार हजार लोग, नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर