अयोध्या: बड़े गिरोह की शागिर्दी ने बना दिया जरायम की दुनिया का डॉन

अयोध्या: बड़े गिरोह की शागिर्दी ने बना दिया जरायम की दुनिया का डॉन

अमृत विचार, अयोध्या। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर भगवाभीट निवासी एक किशोर को बड़े गिरोह की शागिर्दी ने 6 माह के भीतर ही जरायम की दुनिया का डॉन बना दिया। पाकिस्तान की बदनाम सीक्रेट सर्विस आईएसआई व खालिस्तानी आतंकी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल और कनाडा में बैठे बड़े गैंगस्टरों से उसका नाम जुड़ गया …

अमृत विचार, अयोध्या। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर भगवाभीट निवासी एक किशोर को बड़े गिरोह की शागिर्दी ने 6 माह के भीतर ही जरायम की दुनिया का डॉन बना दिया। पाकिस्तान की बदनाम सीक्रेट सर्विस आईएसआई व खालिस्तानी आतंकी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल और कनाडा में बैठे बड़े गैंगस्टरों से उसका नाम जुड़ गया है। हाईस्कूल की परीक्षा फेल होने के बाद क्षेत्र में ही दो-चार हजार प्रतिमाह पर बेगारी करने वाले नाबालिग की कारस्तानी को सुन हर कोई अवाक है। वहीं नहर की पटरी के किनारे टूटे-फूटे छप्पर में मां बाप का दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल से बेटे की गिरफ्तारी की सूचना के बाद रो-रो कर बुरा हाल है।

पंजाब में प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर विश्नोई के शूटरों की छानबीन में जुटी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को 28 सितंबर 2019 को चंडीगढ़ में हुई प्रॉपर्टी डीलर सोनू शाह की हत्या में शामिल शूटर दीपक सुरखपुर की लोकेशन जिले के पूरा-मया क्षेत्र में मिली थी। दरअसल वारदात के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने इसको फरारी काटने के लिए यहां भेजा था। इसी दौरान कुतुबपुर निवासी किशोर इसके संपर्क में आया। वाकया इसी साल विधानसभा चुनाव के दौरान माह फरवरी का है।

गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में दो बाहुबलियों के बीच टकराव और मारपीट के बाद शिकायत पर स्थानीय पुलिस की छापेमारी शुरू हुई तो पंजाबी शूटर के साथ किशोर भी फरार हो गया। हालांकि स्थानीय स्तर पर कोई मुकदमा अथवा अपराधिक इतिहास न होने के चलते वह फिर वापस गांव लौट आया तथा स्पेशल सेल ने पिछले माह उसे हिरासत में ले लिया था। शुक्रवार को स्पेशल सेल की ओर से खुलासे में बताया गया कि किशोर को 4 अगस्त को एसटीएफ की ओर से 1.3 किलो आरडीएक्स आईडी बरामदगी के मामले में आरोपी पंजाब के तरन तारन निवासी 23 वर्षीय अर्शदीप सिंह के साथ जामनगर गुजरात से गिरफ्तार किया गया है।

इस किशोर को लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया गिरोह ने गत वर्ष गिरफ्तार मोनू डांगर के साथ नामचीन अभिनेता सलमान खान की हत्या की सुपारी दी थी। पकड़ा गया किशोर 9 मई को महोली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग हेड क्वार्टर पर एंटी मिसाइल रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) से हमले में शामिल था। यह हमला पाकिस्तान के आईएसआई के इशारे पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल के कहने पर गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंदा और कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा ने सामान व संसाधन उपलब्ध करवा कराया था। अयोध्या जिले के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र निवासी इस किशोर पर 5 अप्रैल को नांदेड़ महाराष्ट्र में हुई बिल्डर संजय बियानी और 4 अगस्त को अमृतसर पंजाब में हुई लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के विरोधी गुट के शूटर राना कंडोवाली की हत्या में शामिल होने का भी आरोप है।

खुलासे और किशोर के गिरफ्तारी की खबर शुक्रवार को दूसरी पहर स्पेशल सेल के अधिकारी राहुल ने मोबाइल पर परिवार को दी। सूचना के बाद से मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। किशोर के पिता रामचेत का कहना है कि किडनी, लीवर और थायराइड की प्रॉब्लम के चलते अब कुछ करने- धरने में असमर्थ हो गया हूं। खेती-बारी है नहीं, पत्नी मनरेगा में मजदूरी करती है। उन्होंने दिखाया कि छप्पर के आवास के आधे हिस्से में तालाब का पानी भरा है। बताया कि बच्चू लाल इंटर कॉलेज पूरा बाजार में पढ़ रहा बेटा कोरोना काल (वर्ष 2019) में हाई स्कूल में फेल हो गया था। फिर उसने फार्म भी नहीं भरा। हमने कहा कि नाऊगीरी सीख लो, लेकिन पढ़ाई लिखाई छोड़ बाबू साहब के यहां कामकाज करने लगा। दो-चार हजार और कपड़ा मिल जाता था।

किसको पता था खून की होली खेलने गया है

विधानसभा चुनाव के दौरान होली के पहले कुतुबपुर निवासी 17 वर्षीय किशोर गायब हो गया था। होली का त्यौहार 18 मार्च को था। उसके बाद एक बार ही वह वापस लौट कर घर आया था। चर्चा है कि हिरासत में लिए जाने के दौरान पुलिस को घर से काफी नकदी भी मिली थी। हालांकि किशोर की मां देवमती इसे सिरे से खारिज करती हैं। उनका कहना है कि होली के पहले बेटा कहीं चला गया था फिर लौटकर वापस नहीं आया। कल पुलिस ने फोन कर बताया कि वह दिल्ली में गिरफ्तार हो गया है। उन्होंने लाख मिन्नत की कि एक बार बेटे से फोन पर बात ही करा दें लेकिन फोन काट दिया। यकीन नहीं हो रहा कि वह खून की होली खेलने गया था। गौरतलब है कि कुतुबपुर निवासी किशोर पर 5 माह के भीतर बिल्डर और शूटर की हत्या, इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर पर आरपीजी हमला तथा अभिनेता सलमान खान की हत्या की सुपारी लेने का आरोप लगा है।

यह भी पढ़ें… अयोध्या: भगवान के स्वरूपों को निहार आह्लादित हुए भक्त

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री